मध्यप्रदेश के दमोह से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिले के हटा थाना अंतर्गत एक शिक्षक के साथ लूट के बाद उसे जिंदा जला दिया गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के संबंध में जानकारी मिली कि राजेश कुमार त्रिपाठी प्राथमिक शाला शिक्षक है. जो ग्राम सुनवाहा में रहते थे. वे देर रात हटा से मोटर साइकिल से वापस सुनवाहा जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका गया. उनके पास थैली में लगभग चार लाख रुपए कैश रखा हुआ था. जिसे बदमाशों ने लूट लिया.
आरोपी इतने पर नहीं थमे बल्कि इसके बाद उन्होंने पेट्रोल डालकर राजेश त्रिपाठी को जिंदा जला दिया. मृतक शिक्षक के भाई मुकेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक का पैतृक गांव सुनवाहा है. जहां उनकी जमीन है. उन्होंने कहा- हटा से उनके भाई गांव सुनवाहा जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में यह घटना घटित हुई है.
उन्होंने बताया कि शिक्षक के द्वारा फोन पर इस घटना की सूचना परिवार के लोगों को दी गई. लेकिन जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो शिक्षक जल रहा था और पानी मांग रहा था. वहीं पुलिस के द्वारा शिक्षक के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई किए जाने की बात पुलिस कर रही हैं.