scorecardresearch
 

MP: खाद के मुद्दे पर सियासी उबाल, कांग्रेस MLA ने किसानों संग रोका केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का काफिला

MP के सतना में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाए और जिले में खाद की भारी कमी का आरोप लगाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान और कुशवाहा के बीच क्षेत्र में खाद की स्थिति को लेकर तीखी बहस हुई.

Advertisement
X
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बहस करते कांग्रेस विधायक.(Photo:Screengrab)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बहस करते कांग्रेस विधायक.(Photo:Screengrab)

मध्य प्रदेश के सतना में किसानों की खाद की समस्या ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे को लेकर सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना तब हुई जब शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे थे. कांग्रेस पार्टी ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश भर से किसानों की खाद की तमाम खबरें सामने आई हैं. ताजा घटनाक्रम सतना से भी सामने आया है, जिसमें किसान कहीं खाद की लंबी लाइन में अपमानित हुआ, तो कहीं बीजेपी विधायक के सामने पीटा गया, जिसे अब कांग्रेस नेताओं ने आड़े हाथों ले लिया है और आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में किसान खाद की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. 

कांग्रेस का कहना है कि अपनी जायज मांगों को उठाने वाले किसानों पर सरकार बर्बरता कर रही है और उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसी के विरोध में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री के काफिले को रोककर उनसे किसानों की समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की मांग की. 

कांग्रेस विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने इस विरोध के दौरान कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि किसानों पर फर्जी मुकदमे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. 

Advertisement

उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. विधायक ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार ने किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए और खाद संकट का समाधान तुरंत नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.

इस घटना ने सतना समेत पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है. देखना यह होगा कि सरकार इस विरोध के बाद क्या कदम उठाती है और किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement