scorecardresearch
 

शहीद कॉर्पोरल विक्की पहाड़े का पार्थिव देह पहुंचा छिंदवाड़ा, CM मोहन यादव ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर; परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की मदद

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों के एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज रही है. शहीद के आश्रित परिजनों में से किसी को वायु सेना में नौकरी मिल सकती है लेकिन जरूरत होने पर राज्य सरकार भी आश्रित को सरकारी सेवा प्रदान कर सकती है. 

Advertisement
X
शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे CM
शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे CM

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना पर हुए आतंकी हमले में शहीद छिंदवाड़ा निवासी कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े का पार्थिव देह सोमवार को नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा. मुख्यमंत्री मोहन यादव शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे. उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की. शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए राज्य शासन की ओर से देने की बात कही. 

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हमारे बहादुर जवान पर हमें गर्व है. जिसने अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर मातृ सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित किया. जम्मू कश्मीर में कायराना हमला हुआ. जिन्होंने यह हमला किया. उनको उसकी कीमत चुकाना पड़ेगी.

शहीद को विनम्र  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देश ऐसे बहादुर जवानों से ही अपनी यात्रा तय करता आया है. हमें अपनी सेना पर गर्व है. यह क्षति अपूरणीय है. राज्य सरकार अपने बहादुर की शहादत को बेकार नहीं जाने देगी. शहीद के बालक की भी चिंता करेंगे.

शहीद की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए स्मृति द्वार, वार्ड का नामकरण से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकृत करेंगे. डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों के एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज रही है. शहीद के आश्रित परिजनों में से किसी को वायु सेना में नौकरी मिल सकती है लेकिन जरूरत होने पर राज्य सरकार भी आश्रित को सरकारी सेवा प्रदान कर सकती है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चुनाव की इस बेला में अपना कार्यक्रम परिवर्तित किया. वे छिंदवाड़ा पहुंचे क्योंकि सीएम ने कहा कि हमारे लिए चुनाव प्रचार से कहीं ज्यादा जरूरी शहीद का सम्मान है. 

आतंकी हमले को 'भाजपा का स्टंट' बताए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिया कांग्रेसी नेता को करारा जवाब दिया. सीएम ने कहा कि सेना की शहादत पर कांग्रेस के भाव गलत है. कम से कम सेना को राजनीति से अलग रखना चाहिए. 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की हैं और हजारों बहनों को मंगलसूत्र खोने पड़े थे. 

- सेना ने पुरुषार्थ, पराक्रम करके एक बार नहीं. दो-दो बार देश का मान बढ़ाया, सम्मान बढ़ाया. इसी कारण से पूरे देश से आतंकवादी घटनाएं खत्म हो गईं.

- याद करो... यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पहले कांग्रेस के नेता कहते थे - आतंकवादी आ रहे हैं, पाकिस्तान से.. हम क्या करें ? हमारे बस की बात नहीं है. हम पाकिस्तान से बात करेंगे...

- पाकिस्तान लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं. उनसे क्या बात करोगे.उनको घर में घुसकर मारना पड़ता है. दो-दो बार आतंकवादियों को मार के आये तो ये घटनाएं कंट्रोल में आईं.

Advertisement

- आतंकवादी की जड़ धारा 370 को समाप्त करके, छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे देश में शांति और भाईचारा का जो वातावरण बना है, उसमें सबसे बड़ा कारण यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी हैं.  

- कांग्रेस के इसी कायरपन के कारण से देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की हैं और इसी चक्कर में हजारों बहनों के मंगलसूत्र टूटते गए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement