scorecardresearch
 

MP: बीजेपी नेताओं को बोलने की मिलेगी ट्रेनिंग, जून में लगेगा प्रशिक्षण शिविर

जून महीने में यह ट्रेनिंग कैंप भोपाल से बाहर किसी शांत जगह पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी मंत्रियों, विधायकों और अन्य नेताओं को सार्वजनिक मंचों पर बयान देने और किन मुद्दों पर नहीं बोलना है, इस बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. 

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं के बयानों और कृत्यों से परेशान बीजेपी अब जल्द ही अपने नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग देने वाली है. इसमें उन्हें बीजेपी की रीति-नीति के बारे में बताया जाएगा, साथ ही यह भी सिखाया जाएगा कि उन्हें कब, क्या और कैसे बोलना है ताकि वे विवादित बयान देने से बच सकें.

जून महीने में यह ट्रेनिंग कैंप भोपाल से बाहर किसी शांत जगह पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी मंत्रियों, विधायकों और अन्य नेताओं को सार्वजनिक मंचों पर बयान देने और किन मुद्दों पर नहीं बोलना है, इस बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. 

इस प्रशिक्षण शिविर में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया व कम्युनिकेशन विशेषज्ञ अलग-अलग सत्रों में नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे. वे उन्हें पार्टी अनुशासन में रहने और पार्टी व उनकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव से बचने के तरीके बताएंगे.

बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने aajtak को बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. समय-समय पर बीजेपी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करती है और इस साल भी यह ट्रेनिंग कैंप आयोजित होने वाला है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेताओं के कृत्यों और बयानों से पार्टी की काफी किरकिरी हुई है. हाल ही में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में विवादित बयान दिया और फिर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. 

करीब तीन सप्ताह पहले ग्वालियर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी एक होटल छापे के दौरान विवादों में घिर गए थे. इसके अलावा, पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हो या सागर जिले में बीजेपी नेताओं की आपसी बयानबाजी का मामला, इन सब से न केवल पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है, बल्कि विपक्षी दलों को भी बीजेपी पर हमला करने का मौका मिला है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement