scorecardresearch
 

MP: गवर्नर के काफिले के पास खड़ा था युवक, कॉन्स्टेबल ने गिराकर पीटा, DCP ने दिए जांच के आदेश

MP News: भोपाल में गवर्नर के काफिले के पास खड़े एक व्यक्ति के साथ ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल (Constable) ने मारपीट कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X
कॉन्स्टेबल ने युवक को पीटा. (Video grab)
कॉन्स्टेबल ने युवक को पीटा. (Video grab)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि राज्यपाल के काफिले के पास खड़े एक व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने पहले धक्का दिया, फिर उसे जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों से पीटा और थप्पड़ भी मारे. यह वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि घटना को लेकर लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. 

वायरल वीडियो शनिवार की दोपहर का बताया जा रहा है. राज्यपाल एक कार्यक्रम के लिए रायसेन की ओर जा रहे थे. उनका काफिला जब शहर के आनंद नगर चौराहे के पास पहुंचा तो सड़क के किनारे एक व्यक्ति खड़ा था. उसे देखकर एक ट्रैफिक पुलिस का कॉन्स्टेबल भागता हुआ आया और उस व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद थप्पड़, लात-घूंसों से पीटा.

यहां देखें Video

वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं. अज्ञात व्यक्ति की पहचान के साथ-साथ घटना की पूरी सच्चाई का पता लगाने के लिए एसीपी ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त, घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि मामले की बारीकी से जांच की जा सके.

घटना को लेकर क्या बोले अधिकारी?

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल डीसीपी विक्रम रघुवंशी ने बताया कि राज्यपाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए किसी को भी काफिले के पास जाने की इजाजत नहीं है. जब बैरिकेडिंग लगी होती है और काफिला गुजर रहा होता है तो उसकी गति काफी तेज होती है. ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति बैरिकेड के करीब जाता है तो दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों और वहां मौजूद अन्य व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement