मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है. सर्पदंश से पीड़ित मां-बेटे को परिजन मंदिर लेकर पहुंच गए और घंटियां बजाकर जहर उतरने की उम्मीद करने लगे. लेकिन पीड़ितों को नहीं बचाया जा सका. अब इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
जिले के भितरवार स्थित रारुआ गांव में रात करीब 1 बजे हड़कंप मच गया. खबर मिली कि अर्जुन पुत्र रामसेवक (26 साल) और रामबेटी पत्नी रामसेवक (45 साल) को रात करीब एक बजे सोते समय सांप ने काट लिया. मां को पैर में तो लड़के को गले में सांप ने दांत गड़ा दिए थे. जब लड़के की आंख खुली तो उसके गले में सांप लिपटकर बैठा हुआ था.
जैसे-तैसे सांप को लड़के ने दूर किया और पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. इस दौरान जब मां और बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में दोनों को सबसे पहले गांव स्थित दांगी बाबा के मंदिर ले जाया गया.
परिजन और ग्रामीण सांप के जहर को उतारने के लिए घंटे बजाकर प्रार्थना करते दिखे. जिसका वीडियो भी सामने आया है. देखें Video:-
दोनों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और जब मां बेटे की एक साथ अर्थी उठी तो गांव में हर एक की आंखों में आंसू थे.