मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से रील बनाकर फेमस होने की दीवानगी का एक खतरनाक मामला सामने आया है. लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अमोली बम्हनी मार्ग पर एक युवक स्कॉर्पियो से स्टंट करते वक्त हादसे का शिकार हो गया.
नवीन खरे नाम का युवक, जो सोशल मीडिया पर ‘Naveen Zone’ के नाम से रील्स बनाता है, तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो को पानी से भरी पुलिया पर चढ़ाने की कोशिश कर रहा था. स्टंट के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. हादसे के वक्त आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
स्टंट करते वक्त पलटी स्कॉर्पियो
गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि कुछ दूरी पर खड़े एक स्कूली छात्र के कपड़े कीचड़ से खराब हो गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद और ट्रैक्टर की सहायता से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन चालक नवीन खरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत में जान जोखिम में डालना सही है.
(रिपोर्ट- अतुल वैद्य)