scorecardresearch
 

पहलगाम हमले के बाद ऑल इंडिया उलामा बोर्ड का फतवा, लिखा- पाकिस्तान का बॉयकॉट करे सरकार

मध्य प्रदेश अध्यक्ष गाजी सैयद अनस अली ने इस फतवे में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों को कड़ी चेतावनी दी है. साथ ही भारत सरकार से अपील की है कि वह पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म कर दे और उसका पूर्ण बहिष्कार करे.

Advertisement
X
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के शव. (फाइल फोटो)
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के शव. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक फतवा जारी किया है. बोर्ड के मध्य प्रदेश अध्यक्ष गाजी सैयद अनस अली ने इस फतवे में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों को कड़ी चेतावनी दी है. साथ ही भारत सरकार से अपील की है कि वह पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म कर दे और उसका पूर्ण बहिष्कार करे.

फतवे में लिखा है, "कश्मीर में जो दिल दहला देने वाला और दर्दनाक हादसा हुआ, यकीनन उससे दिल दुखी है. तमाम हिंदुस्तानी भाइयों के अंदर गुस्सा है, गम है और इंतकाम लेने का जज्बा है. पहलगाम में जिस तरीके से आतंकवादियों ने मुल्क हिंदुस्तान की फिजा को खराब किया, वह निंदनीय है. ऑल इंडिया उलमा बोर्ड इसकी सख्त अल्फाज में मजम्मत करता है और पाकिस्तान और आतंकी संगठनों को चेतावनी देता है कि इसका बदला जरूर लिया जाएगा. 

ऑल इंडिया उलमा बोर्ड भारत सरकार से अपील करता है कि पाकिस्तान से सभी ताल्लुक खत्म कर देने चाहिए और पाकिस्तान का मुकम्मल बॉयकॉट करना चाहिए. हिंदुस्तान हमारा वतन अजीज है. हमारे मुल्क को कमजोर करने, मुल्क में अशांति फैलाने और ऐसे कायराना हमले करने की जो भी कोशिश करेगा, हम सभी हिंदुस्तानी उसको मुंहतोड़ जवाब देंगे. 

Advertisement

बोर्ड के मध्य प्रदेश अध्यक्ष गाजी सैयद अनस अली ने लिखा, मैं दुनिया के तमाम लोगों से और खासतौर से हिंदुस्तान की अवाम से यह अपील करता हूं कि हम सब पहलगाम के शहीदों के साथ हैं और पाकिस्तान का हर तरीके से बॉयकॉट करते हैं. आतंकवादी जहां भी नजर आएं, उन्हें फौरन खत्म कर दिया जाए, ताकि मासूम और बेगुनाह लोगों की जान बच सके. आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement