scorecardresearch
 

'प्रशासन मेरी जेब में, तू अपना नाम बता...', रॉन्ग साइड से कार लेकर आए दबंग ने Police कांस्टेबल पर गांठा रौब, रोड पर हाईवोल्टेज ड्रामा

MP News: दबंगई दिखाते हुए कार मालिक ने बीच रास्ते में कॉन्स्टेबल से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. रौब दिखाते हुए बोला कि मीडिया और प्रशासन मेरी जेब में है. तू अपना नाम बता. मैं देखता हूं.

Advertisement
X
पुलिसकर्मी से अभद्रता करता कार चालक.
पुलिसकर्मी से अभद्रता करता कार चालक.

MP News: रॉन्ग साइड से कार लेकर आ रहे एक शख्स को रोकना ट्रैफिक थाने के कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया. दबंगई दिखाते हुए कार मालिक ने बीच रास्ते में कॉन्स्टेबल से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. रौब दिखाते हुए बोला कि मीडिया और प्रशासन मेरी जेब में है. तू अपना नाम बता. मैं देखता हूं.

करीब आधे घंटे तक कार मालिक ने भरी भीड़ के बीच पुलिसवाले से अभद्रता करते हुए ड्रामा जारी रखा. इसी बीच मौके पर पहुंचे दूसरे पुलिसकर्मियों ने वहां से कार हटवाकर ट्रैफिक सुचारू कराया. बाद में  सिटी कोतवाली पहुंचे कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कार मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 21 मई मंगलवार की दोपहर का है. मध्य प्रदेश के श्योपुर में एसएएफ लाइन के ठीक सामने रामतलाई की ओर से रॉन्ग साइड में कार लेकर आ रहे शख्स को जब पटेल चौक पर ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल दुर्गेश रावत ने रोका तो उसने न केवल अभद्रता की, बल्कि रौब भी झाड़ा और बोला कि मीडिया और प्रशासन जेब में रखता हूं. देखें Video:- 

Advertisement

घटना के वीडियो में देखा गया कि कॉन्स्टेबल दुर्गेश रावत ने जब गाड़ी हटाने के लिए कहा तो कार चालक भड़क गया और न केवल पुलिसकर्मी से गालीगलौच कर रौब भी दिखा रहा है. 

पुलिसकर्मी से नोकझोंक कर दबंगई कर रहे कार चालक की गाड़ी की वजह से लंबा जाम भी लग गया. बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे यातायात थाने के पुलिसकर्मियों ने वहां से गाड़ी हटवा कर जाम खुलवाया. 

वहीं, पीड़ित आरक्षक ने सिटी कोतवाली में किआ कार (MP 09 WM 6754) के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने वाला आरोपी कार मालिक सतेंद्र जादौन है. आरोपी कराहल ब्लॉक की किसी ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement