साहित्य आजतक 2019 के सत्र लफ्ज़ों का खेल- गाने में दो मशहूर गीतकारों संदीप नाथ और शैलेंद्र सिंह ने शिरकत की. बातचीत के दौरान दोनों गीतकारों ने बताया कि फिल्मों में गीत कैसे लिखे जाते हैं और इस दौरान को किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. संदीप नाथ ने एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म रिस्क के गाने लिखने को लेकर अपना अनुभव साझा किया. वहीं शैलेंद्र सिंह ने कहा कि धुन पर लिखना बहुत मुश्किल होता है मगर इसमें बॉलीवुड में 90 पर्सेंट गानें धुन पर ही लिखे जाते हैं. वीडियो देखें.