scorecardresearch
 
Advertisement

'अग्नि परीक्षा' में ज्यूडिशरी फेल, बाहर घूम रहे अंसल बंधु: लेखिका

'अग्नि परीक्षा' में ज्यूडिशरी फेल, बाहर घूम रहे अंसल बंधु: लेखिका

साहित्य आजतक के मंच पर उपहार सिनेमा अग्निकांड पर किताब- ‘अग्नि परीक्षा’ लिखने वाली दंपति नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति ने शिरकत की. इस किताब में दोनों ने इंसाफ के लिए अपनी लड़ाई के संघर्ष का जिक्र किया. बातचीत के दौरान किताब के लेखिका कहती हैं कि इस 'अग्नि परीक्षा' में देश की ज्यूडिशरी फेल हुई है, अंसल ब्रदर्स बिना सजा के बाहर घूम रहे हैं. बता दें कि नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति ने अपने दोनों बच्चों को इस अग्निकांड में खो दिया था. दिल्ली में उपहार सिनेमा अग्निकांड साल 1997 में 13 जून को हुआ था. इस हादसे में 59 लोग मारे गए जबकि 103 लोग जख्मी हुए क्योंकि बाहर निकलने के रास्ते बंद थे. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement