साहित्य आजतक के मंच से निखिल परालिकर ने बताया कि जब वे पांच साल के थे, तब उनकी मां ने तबला लाकर दिया था. उन्होंने बताया कि मैं उस समय पापा के गाने पर कोई डिब्बा लेकर उनके साथ मिक्सिंग करने की कोशिश करता था. और उनके गाने के साथ जब मिक्सिंग अच्छी होने लगी तो मां ने मुझे तबला लाकर दिया. देखें वीडियो.