'किताबों की बातें' कार्यक्रम में हम बात कर रहे हैं उस किताब के बारे में जिसमें दर्ज है उस लड़ाई की दास्तान जिसकी वजह से देश को 'जानने का हक’ मिला. कुछ समय पहले रोली बुक्स प्रकाशन से प्रकाशित अंग्रेजी किताब 'द आरटीआई स्टोरी: पावर ऑफ द पीपुल’ का हिंदी अनुवाद है- 'RTI कैसे आई’ यह किताब राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हुई है. देखिए वीडियो.