दिल्ली में बीते दिनों 17वें भारत रंग महोत्सव के दौरान जॉन स्टीनबैक के उपन्यास पर आधारित नाटक 'ऑफ माइस एंड मैन' का मंचन किया गया. नाटक का निर्देशन हेमा सिंह ने किया, जबकि कहानी के केंद्र में अमेरिका में आए 'महान मंदी' के समय को रखा गया. यह दौर अक्तूबर 1929 के स्टॉक मार्केट क्रैश से लेकर द्वितीय विश्वयुद्ध तक के शुरू होने का है.

इस मंदी के कारण स्थानीय नौकरियों मे भारी गिरावट और इसके कारण घुमंतू कामगारों की संख्या में बढ़ोतरी को नाटक के जरिए दिखाया गया. इसमें पुरुषों की संख्या अधिक थी, जो शहर-दर-शहर छोटे-मोटे कामों की तलाश में भटकते रहते थे. यह नाटक अमेरिकी कामगारों के वास्तविक उम्मीदों और सपनों को दर्शाती है. नाटक गरीब और वंचितों के जीवन को गहरे ऊंचे प्रतीकात्मक स्तर पर खड़ा करती है. मानव अस्तित्व की प्रकृति का गंभीर सबक प्रस्तुत करती है और मनुष्य के सपनों, एकांकीपन जैसे कई विषयों को छूती है.

नाटक के सभी पात्र किसी न किसी समय में अकेलेपन का शिकार थे. इस दौरान वे असहाय दिखते हैं और उस समय में भी ये पात्र अपने से कमजोर को नष्ट करने से बाज नहीं आते. कहानी बतलाती है कि दमन सिर्फ शक्तिशालियों के हाथों से नहीं होता बल्कि दमन तो कोई भी कर सकता है. शक्ति जो दूसरों को दबाने में इस्तेमाल होती है.
इस नाटक के प्रमुख पात्र जॅार्ज और लेनी जिस फार्म में रहने की योजना बनाते है, वास्तव में वो कहीं है ही नहीं. लेकिन यह इन दोनों के मन में एक वास्तविक जगह की तरह विद्यमान है. यह जॅार्ज और लेनी के रिश्ते का प्रतीक बन जाता है और अपने सपनों के बारे में बात करते रहना उनकी आदत बन जाती है.
-अभिषेक रंजन, भारतीय भाषा केंद्र जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र हैं.