दूसरा पंचकूला साहित्य महोत्सव 'गेट बुक्ड' 20 और 21 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि इस दो दिवसीय महोत्सव में साहित्य जगत की 40 हस्तियां हिस्सा लेंगी.
इसका आयोजन रूमर बुक्स इंडिया और पंचकूला का एक निजी स्कूल मिलकर कर रहे हैं. महोत्सव की खास बात यह है कि क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चे भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं और शहर के दो युवा इसकी मेजबानी कर रहे हैं . साथ ही इसमें चार किताबों का विमोचन भी होगा.