scorecardresearch
 

Love Shayari: प्यार का इजहार करने के लिए नहीं मिल रहे लफ्ज... ये शायरी भेजकर कह सकते हैं दिल की बात

Love shayari in hindi: प्यार की फीलिंग को शब्दों में बयां करने के लिए में अक्सर मुफीद लफ्ज नहीं सूझते. प्यार में किसी को प्रपोज करना हो या किसी से दिल की बात कहनी हो तो प्यार भरी रोमांटिक शायरी इसके लिए मदद कर सकती है. आज हम आपके लिए ऐसी ही लव शायरी लेकर आए हैं, जिसके जरिए दिल की बात कही जा सकती है.

Advertisement
X
Romantic shayari in hindi. (Photo: Meta AI)
Romantic shayari in hindi. (Photo: Meta AI)

Love Shayari in Hindi: जिंदगी में प्यार का अहसास सबसे खूबसूरत अहसासों में से एक है. ये फीलिंग अक्सर शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है. हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार होता ही है. जिस वक्त ये फीलिंग मन में आती है तो हम उसे कई बार व्यक्त नहीं कर पाते. जिंदगी में ऐसा कोई नया साथी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर काफी कुछ बदलने लगता है.

मसलन प्रोफाइल फोटो बदलना, अक्सर रोमांटिक गाने शेयर करना, पॉजिटिव बातें लिखकर शेयर करना और लव या उससे जुड़े पोस्‍ट शेयर करना. प्यार में इजहार करने के लिए अक्सर शब्द नहीं मिलते तो हम आपके लिए ऐसी शायरी लेकर आए हैं, जो प्यार भरी भावनाओं का इजहार करने में मदद कर सकती हैं.

कैसर उल जाफरी के ये शेर देखें...

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे

तुम्हारे बस में अगर हो तो भूल जाओ मुझे
तुम्हें भुलाने में शायद मुझे जमाना लगे

जो डूबना है तो इतने सुकून से डूबो
कि आसपास की लहरों को भी पता न लगे.

प्यार में किसी के सामने रूमानी अंदाज में अपने भावनाएं व्यक्त करनी हैं तो इसके लिए मशहूर शायर फैज अनवर की गजल से ये शेर कहे जा सकते हैं.

Advertisement

कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने आंखों से कोई बात कही हो जैसे

हर मुलाकात पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नजर पूछ रही हो जैसे

एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफर
जिंदगी तेज बहुत तेज चली हो जैसे

इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूं मैं
मेरी हर सांस तेरे नाम लिखी हो जैसे.

Love Shayari: प्यार का इजहार करने के लिए नहीं मिल रहे लफ्ज... ये शायरी भेजकर करें प्रपोज

प्यार और इश्क में महबूब के हु्स्न को भी शायरों ने अपने-अपने अंदाज में बयां किया है. ये हुस्न बयानी मशहूर शायर अहमद फराज ने कितनी खूबसूरती से की है, ये अंदाजा उनकी गजल के इन शेर से लगाया जा सकता है.

सुना है लोग उसे आंख भर के देखते हैं
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं

सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात करके देखते हैं

सुना है दिन को उसे तितलियां सताती हैं
सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं.

किसी की खूबसूरती को किस तरह से शायरी में बयां किया जा सकता है, ये आप अदब की दुनिया में मशहूर शायर जौन एलिया की शायरी में देख सकते हैं. जौन एलिया की कहन का अपना अलग अंदाज है. वे एक गजल में कुछ यूं कहते हैं.

Advertisement

कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उसको भाते होंगे

वो जो न आने वाला है ना उससे मुझको मतलब था
आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे

यारो कुछ तो जिक्र करो तुम उसकी कयामत बांहों का
वो जो सिमटते होंगे उनमें वो तो मर जाते होंगे.

प्यार का अहसास दिल में आने पर किसी से गुफ्तगू करनी हो और खूबसूरत लफ्जों में किसी शख्स से सवालात करने हों तो कैफी आजमी की गजल के ये शेर कहे जा सकते हैं. कैफी आजमी ने तमाम फिल्मों के लिए भी गीत लिखे.

झुकी झुकी सी नजर बेकरार है कि नहीं
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं

तू अपने दिल की जवां धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरा दिल बेकरार है कि नहीं

वो पल कि जिसमें मोहब्बत जवान होती है
उस एक पल का तुझे इंतजार है कि नहीं.

इश्क के अहसास पर सईद राही के ये शेर देखें...

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा
दीवारों से सर टकराओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा

हर बात गवारा कर लोगे मिन्नत भी उतारा कर लोगे
तावीजें भी बंधवाओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा

जब सूरज भी खो जाएगा और चांद कहीं सो जाएगा
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा.

Advertisement

फिल्म गीतकार गुलजार ने अपनी गजल में प्यार के अहसास बेहद खूबसूरत लफ्जों सजाए हैं. महबूब से गुफ्तगू किस अंदाज में की जा सकती है, ये बात गुलजार के इन शेर में देखिए...

गुलों को सुनना जरा तुम सदाएं भेजी हैं
गुलों के हाथ बहुत सी दुआएं भेजी हैं

सियाह रंग चमकती हुई कनारी है
पहन लो अच्छी लगेंगी घटाएं भेजी हैं

अकेला पत्ता हवा में बहुत बुलंद उड़ा
जमीं से पांव उठाओ हवाएं भेजी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement