रायपुर साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन पदुमलाल पुन्नालास बख्शी मंडप में उपन्यास और नया जीवन यथार्थ पर चर्चा हो रही थी. चर्चा में शिरकत कर रहे थे लेखक रणेंद्र, मैत्रेयी पुष्पा, तेजेंदर और संजीव बख्शी.
चर्चा के बीच में दर्शक दीर्घा में बैठे साहित्यकार अनंत विजय ने सवाल किया कि पूरा हिंदी साहित्य वामपंथी विचारधारा से इस कदर आक्रांत क्यों है. बौद्धिकता के वाहक क्या सिर्फ बी आर आंबेडकर और कार्ल मार्क्स ही हैं. बौद्धिक परंपराओं की बात करते हुए कभी दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र क्यों नहीं आता.
इस सवाल के जवाब में रणेंद्र ने कहा, 'अगर आपको ऐसा लगता है तो आप ये करें. आप दीनदयाल उपाध्याय की परंपरा और बौद्धिक विरासत का सर्जन करें. मैं तो ये नहीं करूंगा. मैं अपनी विचारधारा और राजनीतिक विश्वा्स के प्रति प्रतिबद्ध हूं.'