scorecardresearch
 

बॉब मार्ले पर हुए हमले की फिक्शनल हिस्ट्री को मिला मैन बुकर अवॉर्ड

बॉब मार्ले पर हुए जानलेवा हमले की घटना से प्रभावित फिक्शनल उपन्यास लिखा जमैकाई लेखक मार्लन जेम्स ने. नाम है 'अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवेन किलिंग्स'. किताब को इस साल का प्रतिष्ठित मैन बुकर प्राइज मिला है.

Advertisement
X
a brief history of seven killings
a brief history of seven killings

बॉब मार्ले को जानते होंगे आप. हां वही लंबी जटाओं वाला 70 के दशक का गायक जिसे दुनिया भर में आज भी पसंद किया जाता है. उन बॉब मार्ले पर 1978 में जानलेवा हमला हुआ था. इसी घटना से प्रभावित फिक्शनल उपन्यास लिखा जमैकाई लेखक मार्लन जेम्स ने. नाम है 'अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवेन किलिंग्स'. किताब को हाल ही में इस साल का प्रतिष्ठित मैन बुकर प्राइज दिया गया.

44 साल के मार्लन यह पुरस्कार जीतने वाले पहले जमैकाई लेखक हैं. वह खुद को विक्टोरियाई दौर के अंग्रेज लेखक चार्ल्स डिकेन्स से प्रभावित बताते हैं. उनके अब तक तीन नॉवेल आए हैं. बाकी दो हैं- 'द बुक ऑफ नाइट वुमन' और 'जॉन क्रोज डेविल'.

704 पन्नों की इस किताब में 75 से ज्यादा किरदार हैं और पृष्ठभूमि किंग्सटन की है, जहां मार्लन पैदा हुए थे. यह किताब 1976 में बॉब मार्ले पर हुए जानलेवा हमले का फिक्शनल इतिहास है. यह वनवर्ल्ड पब्शिकेशंस के लिए भी पहला मैन बुकर पुरस्कार है. भारत में इस किताब को पैन मैकमिलन इंडिया डिस्ट्रीब्यूट करता है.

Advertisement
Advertisement