साहित्य आज तक 2017 के मुशायरे में शायर शकील आजमी ने टीवी पर साहित्य पर आधारित आयोजन के लिए 'आज तक' को धन्यवाद दिया. शकील आजमी ने कहा कि अगर साहित्य को पढ़ा और सुना नहीं जाएगा तो दुनिया जंगल हो जाएगी और इंसान जानवर बन जाएगा.