सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां...
जिंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां...
ख्वाजा मीर की ये लाइनें सिर्फ पेशेवर सैलानियों के लिए ही नहीं हैं, ये उनके रूह को भी ठंडक पहुंचाने वाली लाइनें हैं जो इस व्यस्ततम जिंदगी के बीच कभी-कभी ही घूमने का समय निकाल पाते हैं, और उनके लिए भी मुफीद है जो किताबों, तस्वीरों और फिल्मों के जरिए अपने घुमक्कड़ी शौक को पंख देते हैं.
श्याम सुंदर गोयल की यह किताब जिसका शीर्षक ही उन्होंने ऐसा दिलचस्प बनाया है जो एक झटके में आपको आपके घुमक्कड़ी कीड़े से मिलवा देगा. किताब का शीर्षक है '100 CC- बाइक पर भारत में रोमांचक सफर'
दूसरी जो सबसे आश्चर्यजनक बात है वो यह कि 100 सीसी बाइक से पूरे भारत की यात्रा शायद पहली बार श्याम सुंदर गोयल ने की है और इसका वर्णन ही इस किताब का स्वरुप है. दिलचस्प यह भी है कि हर उस जगह को किताब के लेखक ने सेल्फी लेकर दिखाया है जिसके बारे में वर्णन किया गया है.
भोपाल से भोपाल की 3850 किलोमीटर की यात्रा का वर्णन इस किताब में किया गया है. अगर स्थानों की बात करें तो भोपाल से चंदेरी, झांसी, गुजर्रा, ग्वालियर,आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हस्तिनापुर, कोटद्वार, पौड़ी गड़वाल, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, कालसी, पाउंटा साहिब, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, पानीपत, जींद,राखीगढ़ी, भिवानी, खाटूश्यामजी, जयपुर, अजमेर, पुष्कर, रणथंभौर किला, हल्दीघाटी, नाथद्वारा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, ब्यावरा होते हुए दोबार भोपाल तक पहुंची है.

बाइक से ओडिशा के सफर के दौरान नक्सली क्षेत्र बालिगुडा से निकलते हुए.(Photo: Shyam Sundar Goyal)
श्याम सुंदर ने किताब में पर्यटन के दौरान की कुछ ऐसी घटनाओं का भी जिक्र किया, जब उन्होंने अपनी जान हथेली पर रख दी. मसलन हस्तिनापुर के एक गांव में उन्हें किडनैपर समझ लिया गया. अजमेर में पुलिस ने ड्रग डीलर समझ लिया तो चित्तौड़गढ़ में कपड़ों की दुकान वाले ने ठग लिया.
किताब में उन्होंने में हड़प्पा काल के राखीगढ़ी और मीतात्थल, महाभारतकाल के हस्तिनापुर के बारे में अनकही और अनसुनी बातें बताई गईं हैं तो चंडीगढ़, जयपुर जैसे आधुनिक शहर की जीवन शैली को भी श्याम सुंदर गोयल ने अपने शब्दों में बताया है.
टीवीएस स्पोर्टस की 100 CC बाइक से की गई इस यात्रा में लेखक ने 25 हजार किलोमीटर नाप डाले. उन्होंने यह यात्रा 6 चरणों में की है. किताब में मई-जून 2016 में की गई उत्तर भारत की 3850 किलोमीटर की यात्रा के बारे में भी बताया गया है जो 12 दिन में पूरी हुई. इसका मतलब है 100 सीसी बाइक से प्रतिदिन औसत 320 किलोमीटर की यात्रा का रहा.
श्याम सुंदर गोयल की लेखनशैली की बात करें तो उन्होंने बेहद आम भाषा में पूरा वर्णन लिखा है. हम पहले ही बता चुके हैं कि हर जगह के वर्णन के बाद वहां की तस्वीरों को भी संलग्न किया हुआ है. पूरी किताब में तकरीबन 350 तस्वीरें हैं. तस्वीरों के शौकीन अगर इन तस्वीरों को देखने लग जाएं तो पूरी यात्रा उन्हें समझ आ जाएगी.
श्याम सुंदर गोयल मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं. पेशे से पत्रकार हैं और वर्तमान में इंडिया टुडे ग्रुप, दिल्ली में कार्यरत हैं. उन्होंने भोपाल में भी अपना लंबा पेशेवर जीवन व्यतीत किया है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. दस साल पत्रकारिता में व्यतीत कर चुके श्याम सुंदर गोयल घूमने के इतने शौकीन हैं कि वे दोस्तों के बीच 'श्याम सैलानी' के नाम से भी मशहूर हैं.
पुस्तकः 100 CC बाइक पर भारत में रोमांचक सफर
लेखक: श्याम सुंदर गोयल
भाषाः हिंदी
विधाः यात्रा वृतांत
मूल्यः 200 / रुपये
प्रकाशकः प्रभात प्रकाशन