scorecardresearch
 
Advertisement

e Sahitya Aajtak 2020: मालिनी अवस्थी बोलीं- कला से जुड़ी मह‍िलाओं के ल‍िए अच्छी सोच नहीं रखते लोग

e Sahitya Aajtak 2020: मालिनी अवस्थी बोलीं- कला से जुड़ी मह‍िलाओं के ल‍िए अच्छी सोच नहीं रखते लोग

e-साहित्य आजतक के मंच पर लोक संगीत की नायब हस्ती मालिनी अवस्थी ने श‍िरकत की. मालिनी अवस्थी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर कहा कि एक स्त्री को अगर उसकी योग्यता के चलते निशाना बनाया जाएगा तो उसे जवाब मिलेगा. भारत सरकार द्वारा में पद्म श्री से सम्मानित इस गायिका ने अपनी फिल्मी दुनिया की सफलता और विदेश यात्राओं के किस्से बताए और कहा कि वह जहां भी पहुंची हैं अपनी योग्यता से पहुंची हैं. उन्होंने स्पष्ट बताया कि उनकी इस कामयाबी में भाजपा व पति का नहीं, उनके संघर्ष का हाथ है. लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने साहित्य आजतक के मंच पर प्रवासी मजदूरों की पीड़ा का बयान करता गीत, परदेसी भैया हे परदेसी भैया भी सुनाया.

Advertisement
Advertisement