scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना काल में साहित्यिक गतिविधियों पर कितना असर? यह बोले असगर वजाहत

कोरोना काल में साहित्यिक गतिविधियों पर कितना असर? यह बोले असगर वजाहत

आजतक के मंच पर साहित्य के स‍ितारों का महाकुंभ जारी है. साह‍ित्य आजतक के ड‍िज‍िटल संस्करण e-साह‍ित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन वरिष्ठ रचनाकार असग़र वजाहत ने शिरकत की. असग़र वजाहत का मानना है कि कोरोना ने साहित्य को भी प्रभावित किया है. e-साहित्य आजतक के मंच पर बातचीत में उन्होंने माना कि संप्रेषण व संवेदना का असर कला पर भी पड़ता है. सभी के पास सूचनाएं हैं, इसलिए साहित्य की जिम्मेदारी अलग है. इस दौरान असग़र वजाहत ने कहा कि मीडिया एक्स्पोजर ने लोगों की संवेदना को प्रभावित किया है. इसलिए वह कोरोना काल में अभी सोच रहे हैं कि इस काल को कैसे दर्ज किया जाए. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement