e-साहित्य आजतक पर संगीत और गायक बी प्राक ने शिरकत की. बी प्राक ने बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सुपर हिट गाने दिए. इस दौरान बी प्राक ने अपना सबसे फेमस गाना तेरी मिट्टी गाकर कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी. e-साहित्य आजतक पर बातचीत में बी प्राक ने कहा कि वह जीवन भर गाना चाहते हैं. वह सुनना और सीखना चाहते हैं. साथ ही उन्हों इस सवाल का भी जवाब दिया कि उनका हर गाना प्यार से नफरत की बात क्यों करता है? वो इतने दर्द भरे गाने क्यों गाते हैं? इसपर क्या बोले बी प्राक, जानने के लिए देखिए वीडियो.