e-साहित्य आजतक पर मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने शिरकत की. सुरेंद्र शर्मा अपनी सादगी, भदेस बोली, भोला अंदाज व चुटीले व्यंग्य के लिए मशहूर हैं. शर्मा जी की खासियत है कि उनका हास्य पहले आपके दिलोदिमाग को जगाता है, फिर हंसाता है और आखिर में छप्पड़ फाड़ ठहाके लगवाता है. आजतक पर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हर वह व्यक्ति बधाई का पात्र है जो कोरोना से लड़ रहा है. इस दौरान हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने लॉकडाउन में पत्नियों संग घरों में कैद पतियों पर व्यंग किए. हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की सलाह है कि पतियों को घबड़ाना नहीं चाहिए. यह बुरा वक्त है निकल जाएगा. देखिए वीडियो.