साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर तीसरे दिन कोरोना वॉरियर्स ने शिरकत की. इस दौरान e-साहित्य आजतक के मंच पर ई एन टी स्पेशलिस्ट डॉ शरत सिंघी ने अपना एक कलाकार रूप भी दिखाया. उन्होंने सबको तबले का जादू भी दिखाया. तबले पर डॉ शरत सिंघी ने खूब ताल छेड़ीं. e-साहित्य आजतक के मंच पर डॉ शरत सिंघी ने अपने तबले से दर्शकों को चौंकाया भी और मंत्रमुग्ध भी किया. देखिए वीडियो.