ई साहित्य आजतक के मंच पर महाभारत के उन दिग्गज कलाकारों ने दस्तक दी जिन्हें अपने टीवी पर देख आज आप अपनी बोरियत दूर कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं महाभारत की द्रौपदी- रूपा गांगुली और युधिष्ठिर - गजेंद्र चौहान की. इन दोनों कलाकारों ने साहित्य आजतक के मंच पर महाभारत से जुड़े कई किस्से भी बताए और ये भी समझाने की कोशिश की कि उस सीरियल के जरिए लोगों ने क्या-क्या सीखा.
सबसे ज्यादा खाते थे पुनीत इस्सर- रूपा गांगुली
कार्यक्रम में रूपा गांगुली से महाभारत से जुड़े उन किस्सों के बारे में पूछा गया जिन्हें वो आज भी याद करती हैं. इस पर रूपा गांगुली को सबसे पहले महाभारत के दुर्योधन की याद आई. जी हां, रूपा गांगुली ने पुनीत इस्सर को लेकर बड़ा खुलासा किया. रूपा की मानें तो महाभारत की शूटिंग के समय सबसे ज्यादा अगर कोई खाता था तो वो थे पुनीत इस्सर. वो कहती हैं- उस समय किसी को अलग से खाना नहीं दिया जाता था. सेट पर बफे सिस्टम होता था और सभी को खुद खाना लेना होता था. उस समय सबसे ज्यादा पुनीत ही खाते थे. वो खाने पर टूट पड़ते थे. वो उन लोगों में से नहीं थे जो इंतजार करते थे कि अब खाना परोसा जाएगा. वो खुद ले लेते थे.
e-साहित्य आजतक: केजरीवाल के नाम हंसराज हंस का गाना, आजा रे माही तेरा रास्ता उडीक दिया