scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बाद सीएम योगी पर फिल्म बनाने की प्लानिंग में निरहुआ, बताया पूरा प्लान

e-साहित्य आजतक में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ उन्होंने इस बारे में बात की कि वे यूपी के मुख्यमंत्री पर फिल्म बनाना चाहते हैं.

Advertisement
X
निरहुआ
निरहुआ

e-साहित्य आजतक में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने एंकर श्वेता सिंह से बातचीत की. इस कार्यक्रम में निरहुआ ने बताया कि वे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

निरहुआ बोले- योगी आदित्यनाथ पर फिल्म मैं बनाना चाह रहा हूं. इन दिनों मैंने काफी किताबें पढ़ीं हैं. इसमें एक किताब थी यदा यदा ही योगी. मुझे लगता है कि इसपर फिल्म बननी ही चाहिए. मैं और मेरी टीम कोशिश में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के बाद इसपर विस्तार से काम होगा.

शुरूआती दिनों में फ्लॉप हो गए थे निरहुआ

निरहुआ ने अपने गाने और फिल्मी करियर के बारे में भी बातें कीं. उन्होंने बताया कि उनके पिता और भाई भी गायक हैं. ऐसे में उनकी भी शुरू से गायिकी में रूचि थी. वो शुरुआत में महफिलों और शादियों में गाया करते थे, लेकिन कोई उन्हें सुनता नहीं था.

एक समय ऐसा भी आया था जब निरहुआ सबकुछ छोड़ कर नौकरी करने का मन बना रहे थे. उन्होंने अपने पिता को बोला कि वो गाना छोड़ रहे हैं. तब उनके पिता ने उन्हें हिम्मत रखने को कहा था.

Advertisement

View this post on Instagram

मुक़द्दर का सिकन्दर का ट्रेलर यूटूब पे आज आ चुका है #enter10music पे आप लोग एक बार ज़रूर देखें। आपके आशीर्वचन के प्रतिक्षा में आपका @dineshlalyadav #linkinbio

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

साल 2003 में निरहुआ की पहली एल्बम निरहुआ सतल रहे रिलीज की थी. इस एल्बम से उन्हें ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन एल्बम के गाने लोगों को भा गए और सभी ने उन्हें निरहुआ नाम से पुकारना शुरू कर दिया. तब निरहुआ भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में फेमस हुए.

कोरोना के लिए चीन को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा: चित्रा मुद्गल

इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे और मेहनत की और सिंगिंग इंडस्ट्री में नाम कमाया. फिर वे फिल्मी दुनिया में आए. निरहुआ की पहली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला थी. ये फिल्म सफल हुई और फिर उनकी फिल्मों को निरहुआ का ही नाम मिल गया.

बिग बॉस में जो सीखा वो लॉकडाउन में आ रहा काम, बोले निरहुआ

निरहुआ के मुताबिक उन्हें साल में 5 से 6 फिल्में करनी पड़ती हैं. ऐसे में अब जब सब काम ठप पड़ा है तो उन्हें खली महसूस हो रहा है.

Advertisement
Advertisement