scorecardresearch
 

चेष्टा सक्सेना को बुंदेलखंडी में वीडियो बनाने का ख्याल कैसे आया?

चेष्टा ने कहा- समाज और राजनीति में जो भी चीजें हो रही हैं उन सब पर हमेशा से बोलने का मन रहा है. मैं हमेशा से फेसबुक पर इन सब चीजों के बारे में लिखती रही हूं. मुझे हमेशा से लिखने और अभिनय का बहुत शौक रहा है.

Advertisement
X
चेष्टा सक्सेना
चेष्टा सक्सेना

यूट्यूबर चेष्टा सक्सेना ने रविवार को ई-साहित्य आजतक में शिरकत की. यहां चेष्टा ने तमाम मुद्दों पर बातें की. चेष्टा ने ये भी बताया कि लोकल भाषा में वीडियो बनाने का आईडिया उन्हें कैसे आया. साथ ही चेष्टा ने बताया कि ट्रोलिंग से उन्हें कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.

अक्सर भाषा को लेकर बहुत बातें होती हैं, रीजनल भाषा में बात करते हुए लोग झिझकते हैं, आपने अपनी लोकल भाषा बुंदेलखंडी को अपना बना लिया, ये आईडिया आपके दिमाग में कैसे आया?

इस सवाल के जवाब में चेष्टा सक्सेना ने कहा- बुंदेलखंडी भाषा मुझे शुरू से आती थी, क्योंकि मेरे घर में बोली जाती थी मैंने वहीं से सीखी थी. मैंने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो मैंने सोचा कि मैं अगर बुंदेलखंडी में वीडियो बनाऊ तो शायद उसमें कुछ नयापन होगा और लोग इससे अपने आप को जोड़ पाएंगे. इसलिए मैंने एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया था. मेरे वीडियोज लोगों को काफी पसंद आए. फिर ये सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है.

Advertisement


शिरिष को बर्थ डे विश कर फराह ने कहा- 'पति औसत हो लेकिन पिता बेहतरीन'


e-साहित्य आजतक: प्रवासी मजदूरों के नाम मैथिली का गाना, कोरोना पर दिया खास संदेश

ट्रोलिंग से चेष्टा को फर्क पड़ता है?
ट्रोलिंग पर चेष्टा ने कहा- बहुत भद्दे कमेंट आते हैं. बहुत निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. शुरुआत में मुझे टेंशन हो जती थी अब मैंने ध्यान देना बंद कर दिया. मुझे लगता है कि हमारा जो काम है वो हम कर रहे हैं. उनका जो काम हो वो उसे कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो कसम खाई है कि कैसा भी वीडियो हो, कोई भी टॉपिक हो लोग ट्रोल करते हैं.

बता दें कि चेष्टा मजदूरों के पलायन पर एक वीडियो बनाया था. वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

ट्रोलिंग के बावजूद ऐसी कौन सी चीज है जो आपको वीडियो बनाने के लिए प्रमोट करती हैं? इस पर चेष्टा ने कहा- समाज और राजनीति में जो भी चीजें हो रही हैं उन सब पर हमेशा से बोलने का मन रहा है. मैं हमेशा से फेसबुक पर इन सब चीजों के बारे में लिखती रही हूं. मुझे हमेशा से लिखने और अभिनय का बहुत शौक रहा है. तो मैंने सोचा कि क्यों ने इन दोनों चीजों को मिलाकर कुछ नया किया जाए. इसी दौरान मैंने एक वीडियो डाला था. वो वीडियो काफी वायरल हुआ था, फिर उसके बाद लोगों ने भी मुझे कहा कि वीडियो बनाइए. मुझे भी प्रोत्साहन मिला. तो मैं फिर लगातार वीडियोज बनाती रही. मैं सोशल और पॉलिटिकल मुद्दों पर वीडियोज बनाती हूं. इस माध्यम से एक साथ लाखों लोगों तक पहुंच पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement