scorecardresearch
 

राजस्थान की प्रिया बनीं देश की 7वीं महिला फाइटर पायलट

प्रिया शर्मा भारतीय वायु सेना एकैडमी से पास होने के साथ राजस्थान की तीसरी महिला फाइटर पायलट बन गई हैं.

Advertisement
X
प्रिया शर्मा
प्रिया शर्मा

देश को अपनी 7वीं महिला फाइटर पायलट मिल गई है. प्रिया शर्मा भारतीय वायु सेना एकैडमी से पास होने के साथ राजस्थान की तीसरी महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. इससे पहले राजस्थान की मोहना सिंह और प्रतिभा भी फाइटर पायलट होने का गौरव हासिल कर चुकी हैं.

प्रिया के पिता कर्नाटक के बीदर स्थित वायुसेना स्टेशन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. युवा पायलट ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि वह बचपन में आकाश में जगुआर और हॉक विमानों को उड़ान भरते देख पायलट बनने के लिए प्रेरित हुईं.

उन्होंने कहा, ‘‘खुद को अलग-अलग कॉकपिट के अनुरूप ढालना और विमान बदलना (प्रशिक्षण के दौरान), शुरू में थाड़ा मुश्किल था, लेकिन मैं इसकी अभ्यस्त हो गई...उड़ान भरना शानदार होता है.’’

थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सेवाओं में शामिल हुए युवा अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे रक्षाबल को गौरवशाली बनाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वायुसेना गगन को हमेशा और हर समय गर्व के साथ स्पर्श करती रहेंगी.’’ उन्होंने स्नातक कैडेटों में शामिल 24 महिलाओं का जिक्र किया और कहा कि इतनी संख्या में उन्हें सेवा में शामिल होते देखना खुशी देने वाला है.

उन्होंने कहा, हमारे महान देश की सशक्त महिलाओं के रूप में आप प्रतिष्ठित सशस्त्र बलों की सदस्य बन रही हैं जिससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी.

Advertisement
Advertisement