डार्क सर्कल्स की समस्या हर किसी को परेशान कर देती है. इससे आपका चेहरा काफी बेजान, थका हुआ महसूस होता है और इससे आपके लुक्स पर भी बुरा असर पड़ता है. मार्केट में डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई महंगी क्रीम मिलती हैं लेकिन इन महंगी क्रीम को खरीद पाना हर किसी के बस में नहीं होता है.
वहीं, डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए कई तरह कॉस्मेटिक सर्जरी भी होती है और ये भी काफी महंगी साबित होती हैं. ऐसे में आपके किचन में रखी एक चीज इन डार्क सर्कल से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकती है. इस चीज का इस्तेमाल हमारे खाने में काफी ज्यादा किया जाता है. हम बात कर रहे हैं आलू की. डार्क सर्कल से छुट
निजात पाने के लिए आलू आपकी काफी मदद कर सकता है.
आलू डार्क सर्कल्स को कम करने में कैसे मदद करते हैं?
आलू में कई पोषक तत्व होते हैं जो आपकी आंखों के आस-पास की स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इसमें विटामिन सी होता है, जो स्किन को चमकदार बनाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, आलू में विटामिन K भी होता है, जो खून के थक्के जमने नहीं देता.
आलू आंखों के नीचे दिखने वाली नीली बैंगनी स्किन को कम करने में मदद करता है. आलू में विटामिन बी3 भी होता है, जिसकी कमी से काले घेरे हो सकते हैं.
आलू में नियासिन भी होता है, जो एक स्किन ब्राइट करने वाला एजेंट है जो मुंहासे के निशान जैसे जिद्दी पिगमेंटेशन के इलाज के लिए जाना जाता है.
इसके अलावा, आलू के रस में स्टार्च से भरपूर गुण इसे आंखों की सूजन को कम करने के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय बनाते हैं. आलू के रस को जब स्किन पर लगाया जाता है, तो यह एक्स्ट्रा फ्लूइड को सोखने में मदद करता है, जिससे सूजन कम होती है.
डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए कैसे करें आलू का इस्तेमाल?
आलू का रस निकालने और आलू को अपनी आंखों के नीचे काले घेरों से निपटने के लिए लगाने के कई तरीके हैं. एक धुले हुए आलू को रात भर फ्रीज कर सकते हैं, सुबह उसे काट सकते हैं और 10 मिनट के लिए आंखें बंद करके स्लाइस को लगा सकते हैं.
आंखों के नीचे के एरिया पर स्लाइस को धीरे से रगड़ने से स्किन पोषक तत्वों को सोख लेती है. आप आलू का रस निकालकर उसे कई दिनों के लिए स्टोर भी कर सकते हैं.इसके लिए एक आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें. फिर, गूदे को मलमल के कपड़े में रखें और रस निचोड़ लें. इस रस को एक कंटेनर में रखकर फ्रिज में रख दें.