हाल ही में एक मुस्लिम टीचर ने मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने को बैन करने के फैसले पर कड़ा विरोध जताया है. दरअसल, OFSTED (ऑफिस फॉर स्टैंडर्ड्स इन एजुकेशन, चिल्ड्रंस सर्विसेज एंड स्किल्स) ने महिलाओं के हिजाब पहनने पर रोक लगाई है. OFSTED ब्रिटिश सरकार का नॉन मिनिस्ट्रियल डिपार्टमेंट है.
इस फैसले का विरोध करते हुए लतीफा अबुचकरा ने NEU-NUT (नैशनल एजुकेशन यूनियन और नेशनल यूनियन ऑफ टीचर्स) के वार्षिक सम्मेलन 2018 में अपनी बात रखी. लतीफा ने मीडिया और राजनीतिज्ञों द्वारा 'मसक्युलर लिबरलिज्म' जैसे शब्दों के इस्तेमाल का उदाहरण देते हुए कहा कि यह इस्लामोफोबिया और रेसिज्म के लिए नया टर्म है. उन्होंने कहा कि मीडिया अक्सर हिजाब को मुस्लिम और दक्षिण एशियाई महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के रूप में दिखाता आया है.
आधी रात को मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाती महिला की फोटो हुई वायरल
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे विश्वास ने मुझे ये चुनने का हक दिया है जो 1400 साल पहले ही मानवाधिकारों के लिए तय हो चुका था.
उन्होंने कहा, "मैं आपको एक दिलचस्प बात बताना चाहती हूं, मेरे पिता को मेरा हिजाब पहनना पसंद नहीं था. वो नहीं चाहते थे कि मैं हिजाब पहनूं, लेकिन मैं अपने हिजाब पहने के फैसले पर कायम रही. मुझे मेरी मर्जी और विश्वास के मुताबिक चुनने का हक है. हिजाब पहनकर मैं अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन) का अभ्यास कर रही हूं. ऐसा करने से मुझे और मेरे जैसी तमाम महिलाओं को अपने लिए फैसला लेने की प्रेरणा मिलती है."
इस राज्य में प्रेग्नेंट स्त्रियों को मुफ्त इलाज, डायल करें यह नंबर