जब जंग दिखने की बात आती है तो महिलाओं के लिए स्किन से लेकर बालों की देखभाल और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट तक कई विकल्प मौजूद होते हैं जिन्हें वे अपनाती हैं. लेकिन इसके अलावा भी एक ऑपशंस है जिसमें बिना अधिक खर्च के कोई भी महिलाएं अपनी उसली उम्र से कम की लग सकती हैं. दरअसल, एक मेकअप आर्टिस्ट ने बताया है कि अगर मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो महिलाएं असली उम्र से कम की लग सकती हैं. वे कौन से मेकअप हैक्स या तरीके हैं, यह भी जान लीजिए.
हाइड्रेशन है जरूरी
स्पेक्ट्रम कलेक्शंस एमयूए हन्ना बार्नेट का कहना है कि एंटी-एजिंग मेकअप के लिए सबसे जरूरी चीज है कि स्किन हाइड्रेट रहे. त्वचा को अत्यधिक कोमल और हाइड्रेटेड बनाने के लिए हयालूरोनिक एसिड युक्त सीरम से शुरुआत करें. इसके बाद अपने पसंदीदा मॉइस्चराइजर का उपयोग करें.
ऐसा फाउंडेशन ना लगाएं
बार्नेट ने आगे कहा, 'ऐसा फाउंडेशन लगाने से बचें जिनमें बहुत अधिक कवरेज हो या बहुत अधिक मैटीफाइंग हो क्योंकि यह महीन रेखाओं को बढ़ा सकता है. इसकी बजाय, त्वचा को एक चमकदार बनाने के लिए एक ड्यूई फिनिश वाला टिंटेड मॉइस्चराइजर या हल्का फाउंडेशन चुनें.'
लिक्विड प्रोडक्ट लगाएं
हन्ना ने पाउडर के बजाय लिक्विड प्रोडक्ट का उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि छोटे ब्रश में लिक्विड कंसीलर लगाएं और किसी भी तरह आंखों को अच्छा लुक देने के लिए उसे अपनी आंख के अंदरूनी हिस्से में लगाएं. आंखों के अंदरूनी हिस्से में नीले रंग को बेअसर करने के लिए एक पीच टोन कंसीलर चुनें. इसे अधिक ना लगाएं.
ब्लशर और हाइलाइटर्स के लिए क्रीम और लिक्विड प्रोडक्ट चुनें. गोल मोटे गालों का रूप देने के लिए गालों के ऊपरी हिस्से पर ब्लश लगाएं. गोल गाल आपको अधिक युवा और तरोताजा दिखते हैं.
क्रीम हाइलाइटर
हन्ना कहते हैं, क्रीम हाइलाइटर लगाना बिल्कुल ना भूलें. यह स्किन को ग्लोइंग बनाता है. चीकबोन्स और भौंहों के ऊपरी हिस्से पर हाइलाइटर जरूर लगाएं.
गहरे रंग की आईब्रो
आईब्रो यंग दिखने में काफी मदद करती हैं. आईब्रो को नेचुरल रहने की अपेक्षा उन पर गहरे रंग की ब्रो पेंसिल का उपयोग करें. ब्रो जेल का भी यूज कर सकती हैं.
आईलाइनर और आईलैशेज
आईलाइनर और आईलैशेज भी यंग दिखने में काफी मदद कर सकते हैं. हन्ना का कहना है कि आंखों को उभरा हुआ दिखाने के लिए लैश लाइन पर ब्राउन रंग का लाइनर चुनें. आंखों को हैवी लुक देने के लिए डार्क ब्राउन रंग का आईशैडो लगाएं.
आईब्रो कर्ल करें
हन्ना का कहना है कि कभी-कभी आईब्रो कर्ल करने से भी उम्र कम दिखती है. लेकिन हमेशा ऐसा करने से बचें.
लिप कलर
लिप कलर में आप थोड़े प्रयोगात्मक बन सकती हैं. नेचुरल लुक के लिए ऐसा शेड अपनाएं जो आपके होठों के ही टोन का होत. यदि आप बोल्ड लिप शेड पसंद करती हैं तो पीच रंग ट्राय करें. गर्मियों में नारंगी रंग और ठंडे महीनों के लिए बेरी रंग चुनें.
सूरज की रोशनी में जाने से बचें
अगर आप सूरज की रोशनी में जाते हैं तो चेहरे की कोशिकाएं डैमेज हो सकती हैं और फिर भले ही आप कितना ही मेकअप कर लें, वो उस कमी को नहीं छिपा पाएगा.