प्रेग्नेंसी में महिलाएं इस बात से सबसे ज्यादा डरती हैं...
करीना कपूर खान हाल ही में मां बनी हैं और उनका कहना है कि वे बच्चे को जन्म देने के बाद भी काम से ब्रेक नहीं लेंगी. तो क्या मां बनना बेहद आसान है? या मां बनने का कितना असर एक महिला की जिंदगी पर होता है, ग्राफिक्स के जरिए समझिए.
X
करीना कपूर ने कहा है कि वे काम से ब्रेक नहीं लेंगी. - नई दिल्ली,
- 02 जनवरी 2017,
- (अपडेटेड 02 जनवरी 2017, 3:29 PM IST)
करीना कपूर खान हाल ही में मां बनी हैं और उनका कहना है कि वे बच्चे को
जन्म देने के बाद भी काम से ब्रेक नहीं लेंगी. तो क्या मां बनना बेहद आसान
है? या मां बनने का कितना असर एक महिला की जिंदगी पर होता है, ग्राफिक्स के
जरिए समझिए.







सोर्स: newsflicks.com/
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें