scorecardresearch
 

डायपर बदलते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम बहुत अधि‍क विकसित नहीं होता है और उनकी त्वचा भी बेहद कोमल होती है. ऐसे में उन्हें संक्रमण होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है इसलिए जरूरी है कि बच्चे का डायपर बदलते समय आप इन बातों का खास ख्याल रखें.

Advertisement
X
डायपर बदलते समय रखें ध्यान
डायपर बदलते समय रखें ध्यान

छोटे बच्चे बहुत जल्दी-जल्दी डायपर गीला करते हैं. ऐसे में उसे दिन में कई बार बदलने की जरूरत पड़ती है लेकिन डायपर बदलना इतना आसान काम भी नहीं है. छोटे बच्चों को कुछ भी पहनाना या फिर उतारना तो मुश्क‍िल है ही साथ ही बच्चे का डायपर चेंज करने के दौरान कई सावधानियां भी रखनी होती हैं.

छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम बहुत विकसित नहीं होता है और उनकी त्वचा भी बेहद कोमल होती है. ऐसे में उन्हें संक्रमण होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है इसलिए जरूरी है कि बच्चे का डायपर बदलते समय आप इन बातों का खास ख्याल रखें:

1. डायपर बदलने से पहले ये सुनिश्च‍ित कर लें कि बच्चे के इस्तेमाल से जुड़ी सारी चीजें आपके पास हों. ताकि आपको डायपर चेंज करने के बीच में उठकर जाना न पड़े.

Advertisement

2. डायपर चेंज करने से पहले बच्चे को किसी समतल जगह पर सुला दें. ताकि डायपर बदलने में आसानी रहे. आप जहां भी बच्चे को सुलाएं वो जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए.

3. बच्चे के लिए डायपर लेते समय ध्यान रखें कि डायपर हल्के रंग के ही हों. बहुत रंगीन डायपर बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

4. नया डायपर पहनाने से पहले पुराने डायपर को सावधानी से हटा लें. गंदा डायपर निकालने के बाद अच्छी तरह सफाई करें. सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी में आप चाहें तो डेटॉल डाल सकते हैं.

5. इस दौरान बच्चे को दूसरे कामों में उलझाकर रखें ताकि वो आसानी से डायपर पहन ले. डायपर को बहुत टाइट नहीं बांधें वरना बच्चे को तकलीफ हो सकती है. डायपर हमेशा थोड़ा ढीला ही रखें लेकिन बहुत अधिक ढीला भी नहीं.

Advertisement
Advertisement