दीपावली का त्योहार रोशनी का त्योहार है. इस मौके पर एक ओर जहां लोग अपने घरों को दीपों से सजाते हैं वहीं पटाखे जलाना भी इस पर्व का एक अहम हिस्सा है. दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने में बच्चे सबसे आगे रहते हैं. ऐसे में हमेशा सावधान रहने की जरूरत होती है. पर कई बार सावधानी बरतने के बावजूद दुर्घटना हो ही जाती है.
जरूरी नहीं की दुर्घटना बहुत बड़ी ही हो लेकिन बारूद से जलने से पर होने वाली जलन असहनीय होती है. ऐसे में बच्चों को पटाखे देते समय पूरी हिदायत देने की आवश्यकता होती है. पर फिर भी अगर दुर्घटना हो ही जाए तो तुरंत इन घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है.
1. तुलसी के पत्तों को लगाने से जलन में राहत मिलती है. इससे जलन तो कम होती है ही साथ ही संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है और दाग पड़ने की आशंका भी कम हो जाती है.
2. नारियल का तेल भी जलने पर लगाना फायदेमंद होता है. इससे जलन कम होती है और दाग भी नहीं पड़ता है.
3. जलने पर आलू को पीसकर लगाने से राहत मिलती है. इससे जली हुई जगह पर ठंडक मिलती है और जलन कम हो जाती है.
4. गाजर जले हुए घाव को ठीक करने का एक कारगर उपाय है. इसे पीसकर लगाने से आराम मिलता है.
5. गाय के घी का लेप लगाने से भी जले हुए घाव को ठीक किया जा सकता है.