scorecardresearch
 

'सबसे युवा दाढ़ी वाली महिला' : हरनाम कौर की गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में एंट्री

हरनाम कौर को लोग उनके नाम से कम और दाढ़ी वाली लड़की के रूप ज्यादा जानते हैं. अब इसी दाढ़ी वाली लड़की का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. जानते हैं क्यों...?

Advertisement
X
हरनाम कौर
हरनाम कौर

इंग्लैंड की 24 वर्षीय सिख महिला हरनाम कौर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में जगह मिली है. उन्हें पूरी दाढ़ी वाली सबसे युवा महिला के तौर पर ये उपलब्धि हासिल हुई है.

बर्कशायर के स्लोह में रहने वाली हरनाम कौर मॉ़डल, बॉडी इमेज एक्टिविस्ट और कैंपेनर के तौर पर जानी जाती हैं.

6 इंच लंबी है दाढ़ी

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में हरनाम कौर के लिए प्रशस्ति पत्र में कहा गया है-

"अब उनकी दाढ़ी 6 इंच लंबी है, वो कैसी दिखती हैं इसके लिए बरसों तक दूसरों के चिढाने से जूझी. अब उन्होंने 24 साल 282 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड टाइटल हासिल किया."

हरनाम ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं अब गर्व से कह सकती हूं मैं कि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स होल्डर हूं."

दाढ़ी की क्या है वजह?

Advertisement

दरअसल, हरनाम कौर को पॉलीसिस्टि ओवरी सिंड्रोम है. जिससे उनके शरीर में मेल हार्मोन ज्यादा प्रोड्यूस होते हैं और यही वजह है कि उनके चेहरे पर बाल तेजी से बढ़ते हैं. हरनाम इस साल मार्च में लंदन फैशन वीक में रैंप पर वॉक करने वाली पहली दाढ़ी वाली महिला बनीं.

Advertisement
Advertisement