scorecardresearch
 

गुलाबी शहर की मेट्रो में 5 महिला ड्राइवर

जयपुर मेट्रो बुधवार से लोगों के लिए चल पड़ी है. जयपुर मेट्रो की एक स्पेशल बात ये है कि मेट्रो के 24 ड्राइवरों में 5 लड़कियां भी शामिल हैं.

Advertisement
X
जयपुर मेट्रो में महिला ड्राइवर
जयपुर मेट्रो में महिला ड्राइवर

जयपुर मेट्रो बुधवार से लोगों के लिए चल पड़ी है. जयपुर मेट्रो की एक स्पेशल बात ये है कि मेट्रो के 24 ड्राइवरों में 5 लड़कियां भी शामिल हैं.

जयपुर मेट्रो की ये पांच महिला ड्राइवर छोटे कस्बों से हैं, जिनके घरवालों ने कभी उन्हें टू व्हीलर तक चलाने नहीं दिया, लेकिन अब ये महिलाएं उस पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमान संभालेंगी जो शहर की सूरत बदल देगी.

आपको बता दें कि मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया. वे खुद भी इसमें सवार हुईं. दोपहर दो बजे से मेट्रो को आम जनता के लिए खोल दिया गया.

2023 करेाड़ की लागत वाली मेट्रो साढ़े चार साल में बनकर पूरी हुई है. जयपुर मेट्रो ने दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. पहली बार ट्रैफिक की त्रिस्तरीय व्यवस्था रहेगी, जैसी विश्व में कहीं नहीं है. सबसे नीचे सड़क, इसके ऊपर एलीवेटेड रोड और सबसे ऊपर मेट्रो ट्रेन चलेगी.

Advertisement
Advertisement