आपको यह जानकर शायद हैरानी हो कि वीडियो गेम खेलने से बच्चों की eye sight में सुधार होता है. ऐसा युनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर के हालिया शोध रिपोर्ट में दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार खासतौर से एक्शन वीडियो गेम खेलने वाले बच्चों के आंखों की रोशनी में 50 फीसदी तक सुधार होता है.
पापा पढ़ाएं तो बेटियां होती हैं इंटेलिजेंट
विशेषज्ञों का मानना है कि एक्शन वीडियो गेम के दौरान दरअसल, बच्चे अपने अंडरयूज्ड पेरीफेरल विजन का प्रयोग करते हैं. इसकी वजह से चलती हुई वस्तु को पकड़ने की उनकी क्षमता बढ़ जाती है. इसके साथ ही किसी वस्तु को ढूंढ़ने की उनकी शक्ति में भी इजाफा होता है. शोधकर्ताओं का यह भी मानना है कि इससे उनका कॉन्सेंट्रेशन भी बढ़ता है.
बड़ों के झूठ को आसानी से पकड़ लेते हैं बच्चे
शाेध के दौरान ओकलाहोमा स्कूल्स ऑफ ब्लाइड के 24 छात्रों पर अध्ययन किया गया, जिनका विजन कमजोर था. आठ घंटों तक वीडियो गेम खेलने के बाद छात्रों के विजन में 50 फीसदी तक सुधार पाया गया. वीडियो गेम खेलने के बाद ये छात्र चलती वस्तुओं को पहचान पा रहे थे.
बच्चों से कभी न कहें ये 5 बातें