scorecardresearch
 

आंखों की रोशनी बढ़ाता है वीडियो गेम

ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि वीडियो गेम खेलने से बच्चों को कोई फायदा नहीं होता. अगर आपका भी ऐसा मानना है तो वीडियो गेम के बारे में अपनी इस धारणा को बदल दें. क्योंकि हालिया अध्ययन ऐसा बताते हैं कि वीडियो गेम बच्चों की आंखों पर सकारात्मक असर डालते हैं.

Advertisement
X
video game
video game

आपको यह जानकर शायद हैरानी हो कि वीडियो गेम खेलने से बच्चों की eye sight में सुधार होता है. ऐसा युनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर के हालिया शोध रिपोर्ट में दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार खासतौर से एक्शन वीडियो गेम खेलने वाले बच्चों के आंखों की रोशनी में 50 फीसदी तक सुधार होता है.

पापा पढ़ाएं तो बेटियां होती हैं इंटेलिजेंट

विशेषज्ञों का मानना है कि एक्शन वीडियो गेम के दौरान दरअसल, बच्चे अपने अंडरयूज्ड पेरीफेरल विजन का प्रयोग करते हैं. इसकी वजह से चलती हुई वस्तु को पकड़ने की उनकी क्षमता बढ़ जाती है. इसके साथ ही किसी वस्तु को ढूंढ़ने की उनकी शक्ति में भी इजाफा होता है. शोधकर्ताओं का यह भी मानना है कि इससे उनका कॉन्सेंट्रेशन भी बढ़ता है.

बड़ों के झूठ को आसानी से पकड़ लेते हैं बच्चे

Advertisement

शाेध के दौरान ओकलाहोमा स्कूल्स ऑफ ब्लाइड के 24 छात्रों पर अध्ययन किया गया, जिनका विजन कमजोर था. आठ घंटों तक वीडियो गेम खेलने के बाद छात्रों के विजन में 50 फीसदी तक सुधार पाया गया. वीडियो गेम खेलने के बाद ये छात्र चलती वस्तुओं को पहचान पा रहे थे.

बच्चों से कभी न कहें ये 5 बातें




Advertisement
Advertisement