scorecardresearch
 

जानिए कितने खर्चीले हैं आप...

आम जिन्दगी में देखें तो हर तरह के लोग होते हैं. कुछ लोग पैसे खर्च करने के मामले में थोड़े कंजूस होते हैं तो कुछ बेहतर प्लानिंग के साथ पैसे को समझदारी के साथ खर्च करते है.

Advertisement
X
समझदार बनें कंजूस नहीं
समझदार बनें कंजूस नहीं

आम जिन्दगी में देखें तो हर तरह के लोग होते हैं. कुछ लोग पैसे खर्च करने के मामले में थोड़े कंजूस होते हैं तो कुछ बेहतर प्लानिंग के साथ पैसे को समझदारी के साथ खर्च करते हैं.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पैसे को पानी के तरह बहा देते हैं और समय आने पर लोगों से उधार मांगते हैं या फिर जरुरत के वक्त के लिए बचाई हुई अपनी सेविंग से काम चलाते है. आप कितने खर्चीले हैं ? क्या आप पैसे का समझदारी से इस्तेमाल करते हैं ? ये जानने के लिए खुद से पूछें ये सवाल और जाने कि आप कितने खर्चीले हैं ?

1) आप महीने के शुरुआत में शॉपिंग करते हैं या पूरे महीने ?
A)शुरुआत में
B)पूरे महीने

2) क्या आपके वार्डरोब में सारे ब्रांडेड कपड़े हैं या आपने कम पैसों में स्ट्रीट शॉपिंग भी की है?
A)ब्रांडेड कपड़े
B)स्ट्रीट शॉपिंग

3) क्या आप हफ्ते में कम से कम दो बार बाहर खाना खाने जाते हैं?
A)हां
B)नहीं

4) ये जानते हुए की आपकी पिछली शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड का पेमेंट बकाया है, आप और शॉपिंग कर लेते हैं?
A)हां
B)नहीं

Advertisement

5) क्या आप सब्जी, कपड़े या कोई भी सामान खरीदने से पहले दुकानदार से मोल भाव करते हैं?
A)हां
B)नहीं

6) क्या आप दुकान पर पेंमेंट करते समय एमआरपी देखते है कि कहीं आप को सामान के लिए ज्यादा कीमत तो नहीं चुकानी प ड़ रही है?
A)हां
B)नहीं

7) ऑनलाइन खरीदारी करते समय क्या आप दूसरी वेबसाइट्स को क्रॉसचेक करते है? ऐसा करने से आप को ये पता चलाता है कि कोई सामान किस साइट से कम पैसे में खरीदा जा सकता है?
A)हां
B)नहीं

8) क्या आप घर का पुराना सामान ऑनलाइन बेच कर नई चीजें खरीदते हैं?
A)हां
B)नहीं

अगर ज्यादातर सवालों का जवाब ऑप्शन (A) है तो आप ज्यादा खर्चीले हैं और आप को एक बेहतर प्लानिंग के साथ अपने पैसों को सही जगह पर खर्च करने के बारे में सोचना चाहिए. ये समझने वाली बात है कि पैसे बचाना कंजूसी की निशानी नहीं बल्कि समझदारी का सबूत होता है इसीलिए समझदार बनें कंजूस नहीं.

Advertisement
Advertisement