मध्य प्रदेश को कुदरत ने बला की खूबसूरती दी है. ऐतिहासिक इमारतों ने भी मध्य प्रदेश की शान में चार चांद लगाए हैं. यहां प्रकृति के करीब रहकर इंसान हर पल का लुत्फ लेता है. तभी तो मध्य प्रदेश को हिन्दुस्तान के दिल की उपमा मिली है.