scorecardresearch
 

भारत के दो और बीच दुनिया भर में छाए, PM मोदी हुए खुश

लक्षद्वीप के दो समुद्री तटों को ब्लू बीच लिस्ट में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. ब्लू बीच लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि यह दोनों बीच काफी ज्यादा स्वच्छ हैं. पीएम मोदी ने इसे एक शानदार उपलब्धि बताई है.

Advertisement
X
लक्षद्वीप के दो बीच को मिला ब्लू टैग
लक्षद्वीप के दो बीच को मिला ब्लू टैग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लक्षद्वीप के दो समुद्री तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की लिस्ट में शामिल होने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'यह एक शानदार उपलब्धि है. खासतौर पर लक्षद्वीप के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई. भारत के समुद्री क्षेत्र बेहतरीन हैं और तटीय इलाकों की स्वच्छता को आगे बढ़ाने में भारतीय लोगों में काफी जुनून भी है.'

दरअसल, लक्षद्वीप के मिनीकॉय, थुंडी और कदमत बीच को 'Blue Beaches' लिस्ट में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में शामिल होने का अर्थ है, उन जगहों को सबसे स्वच्छ होने का लेबल मिलना. इस लेबल का फायदा विदेशी टूरिस्ट की संख्या बढ़ाने में भी मिलता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के ट्वीट को कोट करते हुए बधाई दी. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट में कहा कि भारत के लिए यह गर्व के पल हैं कि Blue Beaches लिस्ट में अब दो और भारतीय बीच शामिल हो गए हैं. 

भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह दोनों ही बीच लक्षद्वीप के हैं. इन दोनों बीच का लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद अब संख्या 12 हो गई है. यह सस्टेनेबल एनवायरनमेंट बनाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अथक यात्रा का एक हिस्सा है. 

Advertisement

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि थुंडी बीच लक्षद्वीप का सबसे प्राचीन और मनोहर बीच है. वहीं कदमत बीच उन टूरिस्टों के लिए ज्यादा मशहूर है, जो वॉटर स्पोर्ट्स के लिए आईलैंड पहुंचते हैं. इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने लोगों से लक्षद्वीप घूमने के लिए भी अपील की.

कैसा है थुंडी बीच?
लक्षद्वीप के प्राचीन तटों में थुंडी का नाम आता है. यह बीच प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. जो टूरिस्ट पानी में तैरना पसंद करते हैं, उनके लिए तो यह किसी जन्नत से कम नहीं है. सफेद रेत के पास दूर तक दिखने वाली नीली पानी की चादर वाकई मनमोहक है. काफी संख्या में यहां जो टूरिस्ट आते हैं, उन्हें शांति पसंद होती है. 

कैसा है कदमत बीच? 
कदमत बीच की बात करें तो यह क्रूज टूरिस्टों में काफी प्रसिद्ध है, जो वॉटर स्पोर्ट्स के लिए आईलैंड पर जाते हैं. साथ ही नेचर लवर्स के लिए भी यह किसी जन्नत से कम नहीं है. इस बीच पर हर तरह का टूरिस्ट फिट हो जाता है. बीच पर मौसम भी अक्सर शानदार देखने को मिलता है.

थंडी और कदमत के अलावा ये भारतीय तट हैं ब्लू बीच लिस्ट में शामिल 
शिवराजपुर (गुजरात), घोघला (दियू), कसरकोड़ और पादुबिदरी (कर्नाटक), कप्पड़ (केरल), रुशिकोंदा (आंध्र प्रदेश), गोल्डन बीच (ओडिशा), राधानगर (अंडमान एंड निकोबार), कोवालम (तमिलनाडु) और ईडन (पुडुचेरी).

Advertisement

WORLD NEWS: सऊदी अरब ने अमेरिका को क्यों चेतावनी दी?

Advertisement
Advertisement