scorecardresearch
 

विदेश घूमने का सपना होगा पूरा, इन एशियाई देशों में बिना वीजा घूम सकते हैं आप

आज हम आपको कुछ ऐसे एशियाई देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारतीयों को घूमने के लिए पहले से वीजा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. इन देशों में भारतीय कुछ समय तक वीजा फ्री घूम सकते हैं.

Advertisement
X
Visa-free Countries for Indian
Visa-free Countries for Indian

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और विदेशी यात्रा प्लान कर रहे हैं तो ऐसे बहुत से देश है जहां जाने के लिए भारतीयों को पहले से वीजा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. इस वीजा-फ्री सुविधा के कारण भारतीय को इन देशों में घूमने के लिए वीजा अप्लाई करने की झंझट में पड़ने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे तो दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां जाने के लिए भारतीयों को पहले से वीजा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे एशियाई देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको पहले से वीजा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं इन देशों के बारे में- 

भूटान-  भूटान एक ऐसा देश है जहां जाना भारतीयों की पहली पसंद है. यह देश जंगल और मंदिरों से घिरा हुआ है. तो अगर आप भारतीय हैं और भूटान घूमने जा रहे हैं तो आप यहां 14 दिनों तक वीजा के बिना रह सकते हैं.

थाईलैंड- दुनियाभर के देशों से लोग थाईलैंड घूमना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यह देश अपने बीच, कल्चर और टेस्टी फूड के लिए जाना जाता है. थाईलैंड में अगर आप घूमने के लिए जाते हैं तो 30 दिनों तक वीजा के बिना घूम सकते हैं. 

नेपाल- नेपाल बहुत ही खूबसूरत, हरा भरा और कल्चर देश है. दुनियाभर से लोग इस देश में घूमने के लिए आते हैं. भारतीयों को इस देश में घूमने के लिए किसी भी वीजा की जरूरत नहीं है.

मॉरिशस- मॉरिशस हिंद महासागर में एक द्वीप देश है जो अपनी चट्टानों, बीच और झीलों के लिए फेमस है. भारतीय  छुट्टियों के लिए मॉरिशस जा सकते हैं. भारतीय इस देश में 90 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

Advertisement

मलेशिया- इस देश में आपको कई खूबसूरत बीच देखने को मिल जाएंगे. इस देश में भारतीय 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. 

मकाऊ- भारतीयों के लिए मकाऊ घूमना काफी आसाम है इस देश में भारतीय टूरिस्ट्स 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. 

कतर- यह देश भारतीयों का खुले दिल से स्वागत करता है. इस देश में भी आप बिना वीजा के एंजॉय कर सकते हैं. इस देश में भारतीय 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि इस देश में घूमने के लिए आपको कुछ नियम-कायदों को ध्यान में रखना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement