scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान

अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 1/12
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि अगस्त महीने में दो लंबे वीकेंड पड़ रहे हैं. इन वीकेंड के आस-पास छुट्टी लेकर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 2/12
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी और 17 अगस्त को पारसी नव वर्ष (मुंबई, गुजरात में छुट्टी) शुरू हो रहा है. 18, 19 वीकेंड रहेगा. ऐसे में आप 16 अगस्त को छुट्टी लेकर 15-19 अगस्त के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं.
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 3/12
इसके बाद अगस्त में ही आपके पास एक और मौका होगा. 22 अगस्त को ईद-अल-जुहा पड़ रहा है और 24 अगस्त को ओणम, केरल के लिए), 25 और 26 को वीकेंड रहेगा. ऐसे में आपको इन तारीखों के आस-पास एक-दो छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी और आप लद्दाख या फिर लाहौल-स्पीति की ट्रिप पर भी जा सकते हैं.
Advertisement
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 4/12
लद्दाख- अगर आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से बोर हो गए हैं तो लद्दाख घूमना एक अच्छा विकल्प होगा. घूमने के शौकीन लोगों के लिए लद्दाख देखना एक जरूरी जगह है. लद्दाख की जंस्कार वैली, खरदुंग -ला- पास, हेमिस नेशनल पार्क और स्पीतुक गोम्पा घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं.
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 5/12
स्पीति, हिमाचल प्रदेश-
तिब्बत और भारत के बीच में मौजूद होने के चलते इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है. स्पीति घाटी में आपको रेगिस्तानी पहाड़, बर्फ से जमे रास्ते देखने को मिलेंगे.  स्पीति घाटी घूमना एक शानदार अनुभव रहेगा.
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 6/12
अगर लाहौल-स्पीति का प्लान थोड़ा मुश्किल लग रहा है तो फिर आप केरल का रुख कर सकते हैं. यह नारियल, बेकवॉटर, संस्कृति और परंपराओं का गढ़ माना जाता है. केरल धरती पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो 'Gods Own Country' के नाम से भी फेमस है. फैमिली हॉलीडे हो या हनीमून के लिए जाना हो केरल दुनिया में सबसे अच्छी जगहों में से एक है.
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 7/12
यहां की पहाड़ियां 12 साल में एक बार खिलने वाले नीलकुरिंजी फूलों से ढक जाएंगी और अक्टूबर के अंत तक देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहेगा.
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 8/12
उत्तराखंड की फूलों की घाटी के शानदार नजारे को भी आप इस महीने अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं. फूलों की घाटी वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है. यह घाटी फूलों की अनगिनत प्रजातियों के लिए जानी जाती है.
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 9/12
अंडमान निकोबार-
अगर आप छुट्टियों में किसी ऐसी जगह जाने की सोच रहे हैं जहां हरियाली, पानी और शांत वातावरण आपको साथ-साथ मिले तो अंडमान और निकोबार से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती. यहां के शांत और सफेद रेतीले समुद्र तट पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं. अंडमान औरनिकोबार द्वीप में बारिश आती जाती रहती है जबकि अधिकतर दिन धूप रहती है. धूप रहने पर बेलाडारू बीच घूमने जा सकते हैं और बारिश होने पर आप इंडोर ऐक्टिवटीज कर सकते हैं. यहां राधानगर, डॉल्फिन रिजॉर्ट, सेल्युलर जेल भी घूमने जा सकते हैं. अगस्त अंडमान जाने का ऑफ सीजन है इसलिए जो लोग कम बजट में अंडमान की सुंदरता का आनंद उठाना चाहते हैं, वे अगस्त में प्लान बना सकते हैं.
Advertisement
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 10/12
अगर नॉर्थ ईस्ट के आस-पास रहते हैं तो- मेघालय - अगर आपको हरियाली, पहाड़, झरने पसंद हैं और नेचर के बीच रहकर सुकून के पल गुजारना चाहते हैं तो मेघालय आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. बरसात के मौसम में यहां के खूबसूरत नजारे देखकर किसी का भी मन खुश हो जाता है. यहां घूमने की कई एडवेंचर्स जगहें हैं. यहां सेवन सिस्टर फॉल, उमियम लेक, एलीफेंट लेक, स्प्रेड ईगल फॉल, शिलॉंग व्यू पॉइंट, गारो हिल्स, खासी हिल्स आदि हैं. मेघालय में पहाड़, पानी, झरने, हरियाली की खूबसूरती का संगम है. इसके अलावा यहां की संस्कृति भी आप सभी का मन अपनी ओर आकर्षित करती है.
अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 11/12
गंगटोक, सिक्किम-
सिक्किम की राजधानी गंगटोक अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है. यहां का मौसम छुट्टियां बिताने का लिए अनुकूल है. यहां जाएंगे तो फिर लौटने का मन शायद ही करे. हरियाली से भरपूर इस जगह की खूबसूरती आपको अपनी ओर खींचेगी.

अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान
  • 12/12
जो लोग पूर्वोत्तर भारत के आस-पास रहते हैं, वे माजुली घूमने का प्लान बना सकते हैं. माजुली असम में स्थित है.
Advertisement
Advertisement