अगर आप छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं और किसी शांत और एकांत जगह में अपना वक्त बिताना चाहते हैं तो आपको गोवा घूम आने की जरूरत है. गोवा के खूबसूरत बीच से आपका मन कभी नहीं भरने वाला. गर्म रेत, नीला पानी और शानदार जगहें गोवा इस समय घूमने के लिए सबसे सही जगह है.
गोवा का मॉनसून सीजन जून से अगस्त रहता है. गोवा में मई से बारिश शुरू होती
है सितंबर तक होती रहती है. गोवा कोंकम तट पर स्थित है इसलिए यहां खूब
बारिश होती है. पूरी दुनिया से कटकर आपको गोवा के बीच सुकून देते हैं. तो
अभी से तैयार हो जाइए गोवा घूमने के लिए.
मोबोर बीच-
रोमांच पसंद करने वाले टूरिस्टों के लिए मोबोर बीच सबसे बढ़िया जगह है. यह
गोवा के सबसे फेमस बीच में से एक है. यहां पर्यटक कई एडवेंचरस खेल जैसे
वॉटर स्कीइंग, वॉटर सर्फिंग, जेट स्की, बनाना-बम्प राइड और पैरासिलिंग का
मजा लेते हैं. यहां पर साल में कभी भी घूमने जाया जा सकता है, हालांकि यहां
घूमने का सबसे अच्छा वक्त सितंबर से मार्च तक का है.
पालोलेम बीच, साउथ गोवा-
दक्षिण गोवा में स्थित होने के नाते ये बीच
भारत की सबसे साफ बीच में से एक है. इसकी खूबसूरती और सफाई के चलते इस बीच
पर विदेशी पर्यटक भी खूब आते हैं.
वागातोर बीच-
वागातोर बीच मापुसा रोड के पास नॉर्थ (उत्तर) गोवा में पणजी से 22 किलोमीटर
दूर है. यह गोवा के बाकि तटों के मुकाबले कम भीड़ वाली और अलग जगह है.
इसमें सफेद रेत, काली लावा चट्टानें, नारियल और खजूर के पेड़ की सधी कतारें
हैं. साथ ही यहां 500 साल पुराना पुर्तगाली किला है. वागातोर का यह सफेद
रेतीला बीच 'बिग वागातोर' और 'लिटिल वागातोर' के नाम से भी जाना जाता है और
यह चपोरा किले की ऊंचाई से खूबसूरत दिखाई देता है.
ओजरान बीच- यह उत्तरी गोवा में स्थित है और इसे लिटिल वागातोर के नाम से भी जाना जाता है.
पालोलेम बीच फिशिंग के लिए मशहूर है.
बटरफ्लाई बीच दक्षिणी गोवा के बटरफ्लाई द्वीप पर स्थित है. यह पालोलेम बीच से केवल 6 किमी की दूरी पर है.
कैबो डि राम बीच स्थानीय लोगों के बीच कैब दे राम नाम से भी जाना जाता है. यह दक्षिणी गोवा का खूबसूरत बीच है.
बेतुल बीच मोबोर बीच के दक्षिण में स्थित है. यहां का एकांत वातावरण दिल को बहुत सुकून देता है.
मीरामार बीच
पणजी के नजदीक सिर्फ 3 किलोमीटर दूर स्थित इस खूबसूरत सुनहरे समुद्री तट की
मुलायम रेत, ताड़ के पेड़ और अरब सागर की नीली छटा देखकर हर कोई
मंत्रमुग्ध हो जाता है. इसकी खूबसूरती की वजह से इसे ‘गोल्डन बीच’ के नाम
से जाना जाता है.