scorecardresearch
 

आज मनाया जा रहा है ओजोन दिवस, जानिए क्या है धरती के लिए इसका महत्व

सूर्य से सीधी आने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन बहुत हानिकारक होती है

Advertisement
X
ओजोन लेयर के बिगड़ने से जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा मिलता है
ओजोन लेयर के बिगड़ने से जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा मिलता है

16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी की सतह से करीब 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर ओजोन गैस की एक पतली परत पाई जाती है. इसे ही ओजोन लेयर या ओजोन परत कहते हैं. ओजोन की ये परत सूर्य से आने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन को सोख लेती है. ये रेडिएशन अगर धरती तक बिना किसी परत के सीधी पहुंच जाए तो ये मनुष्य के साथ पेड़-पौधों और जानवरों के लिए भी बेहद खतरनाक को सकती है.

पृथ्वी पर जीवन के लिए ओजोन परत बहुत जरूरी है. सूर्य से सीधी आने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन बहुत हानिकारक होती है. इसके प्रभाव से कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारियां हो सकती है. ओजोन की परत इन रेडिएशन को सोखकर हमारे जीवन की रक्षा करती है.

पर क्या आप जानते हैं कि हमारे जीवन की रक्षा करने वाली ओजोन लेयर अब खुद खतरे में है. ओजोन परत पर पहले से ही छेद हो गए हैं जिन्हें ओजोन होल्स कहा जाता है. इन ओजोन होल्स का पहली बार पता सन 1985 में चला था. मौजूदा समय में कई तरह के केमिकल ओजोन लेयर को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ओजोन की परत और पतली होकर फैलने का खतरा बढता जा रहा है.  

Advertisement

ओजोन लेयर को बिगाड़ने के जिम्मेदार भी हम ही हैं. फैक्ट्री और तरह-तरह के उद्योग से निकलने वाले खतरनाक रसायन हवा में फैलकर प्रदूषण फैला रहे हैं. जहां कई देश ओजोन लेयर को नुकसान पहुंचाने वाले कारणों के जिम्मेदार हैं तो वहीं कई देशों ने ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल पर पाबंदी लगा दी है.

ओजोन लेयर के बिगड़ने से जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा मिलता है. जलवायु परिवर्तन से धरती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे कई तरह की बीमारीयां फैल रही हैं. इस गंभीर संकट को देखते हुए ही दुनियाभर में ओजोन लेयर के संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement