scorecardresearch
 

अपने थुलथुले पेट से होती है महिलाओं को सबसे ज्यादा नफरत

अपनी सुंदरता पर इतराने और बल खाने वाली महिलाएं अपनी देह दशा को लेकर बहुत संजीदा होती हैं और उन्हें अपने थुलथुले पेट से सबसे अधिक नफरत होती है.

Advertisement
X

अपनी सुंदरता पर इतराने और बल खाने वाली महिलाएं अपनी देह दशा को लेकर बहुत संजीदा होती हैं और उन्हें अपने थुलथुले पेट से सबसे अधिक नफरत होती है.

एक नये सर्वेक्षण में महिलाओं के बारे में यह नया खुलासा किया गया है. इसके मुताबिक 59 फीसदी से अधिक महिलाओं ने बताया कि अपने थुलथुले पेट की वजह से वह खुद को आकषर्क महसूस नहीं करती हैं. दरअसल, बात सिर्फ पेट तक ही सीमित नहीं है. वे अपनी जांघों के बारे में भी संजीदा हैं.

सर्वेक्षण में भाग लेने वाली 42 फीसदी महिलाओं ने पतले पांव की इच्छा जाहिर की है, और तो और उनमें पतली बांह के प्रति ललक का भी पता चला है. वहीं, सिर्फ चार फीसदी महिलाओं ने कहा कि वह खुद में बदलाव चाहती हैं, जबकि एक तिहाई से अधिक पुरुषों ने कहा कि वह अपनी संगिनी की उसी देह को ही पसंद करते हैं, जैसी वह है. गौरतलब है कि द हॉस्पिटल ग्रुप के प्लास्टिक सर्जन ने इस सर्वेक्षण में 3,000 महिलाओं की राय ली है.

Advertisement
Advertisement