scorecardresearch
 

महज एसएमएस भेजकर खत्‍म ना करें रिश्‍ते: विशेषज्ञ

एसएमएस भेजना सबसे आसान और सबसे तेज तरीका हो सकता है लेकिन शिष्टाचार विशेषज्ञों का कहना है कि अपने प्रेमी को महज एक संदेश भेजकर हमेशा के लिये छोड़ देना अच्छी आदत नहीं है.

Advertisement
X

एसएमएस भेजना सबसे आसान और सबसे तेज तरीका हो सकता है लेकिन शिष्टाचार विशेषज्ञों का कहना है कि अपने प्रेमी को महज एक संदेश भेजकर हमेशा के लिये छोड़ देना अच्छी आदत नहीं है.

‘मॉडर्न मैनर्स’ पुस्तकों का प्रकाशन करने वाले प्रकाशक समूह ‘डेब्रेट’ के विशेषज्ञों के मुताबिक, एसएमएस भेजकर संबंध खत्म कर लेना खराब आदत है और ऐसे संदेश ‘काफी निर्दयी’ होते हैं. शिष्टाचार सलाहकार और प्रकाशक समूह के ब्लॉगर जो ब्रायंट ने कहा कि लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते ‘आमने सामने बात करने और सभ्‍य तरीके से स्पष्टीकरण चाहने के हकदार होते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर शुरुआती दिन हैं और आप कुछेक बार ही मिले हैं तो ईमेल या फोन से बातकर संबंध खत्म करना ठीक है. लेकिन एसएमएस भेजना काफी निर्दयी है. अगर कोई खराब खबर सुन चुका हो या तनावपूर्ण हालात से गुजर रहा हो तो उससे रिश्ते खत्म न करें. न ही क्रिसमस, जन्मदिन या वेलेंटाइन डे से पहले ऐसा करें.’’

Advertisement
Advertisement