scorecardresearch
 

2016: छोटे पर्दे पर रहा नागिन और भूतों का राज

2016 का साल छोटे पर्दे के लिए खासतौर पर 'नागिन' के लिए याद किया जाएगा. जानते हैं, इस शो के अलावा भारतीय टीवी की दुनिया में और क्या खास ट्रेंड करता रहा...

Advertisement
X
'नागिन 2' में मौनी रॉय
'नागिन 2' में मौनी रॉय

एक साल में एक ही शो के दो सीजन और दोनों का हर एपिसोड टीआपी में टॉप पर.. ऐसा कमाल किया है इस साल एकता कपूर के शो 'नागिन' ने.

मौनी राय की सेंसुअस साड़ियों और जबरदस्त एडिटिंग के दम पर इस शो ने पूरा साल छोटे पर्दे पर राज किया है. इसी से सुपरनेचुरल कॉन्सेप्ट्स के ट्रेंड ने वापस जोर पकड़ा और इस थीम पर बेस्ड कई शोज अलग-अलग चैनलों पर दिखाई दिए.

जानते हैं, इस साल इंडियन टीवी पर और क्या खासा पॉपुलर रहा -

नागिन
जब से इस शो प्रसारण शुरू हुआ, इस शो का हर एपिसोड टीआरपी में टॉप पर रहा. इसकी पॉपुलैरिटी देखते हुए एकता कपूर इसकी दूसरी सीरीज भी कुछ ही महीनों में वापस ले आईं. बेशक उनका यह प्रयोग जबरदस्त सफल रहा और नागिन एक तरह से टीवी की दुनिया का साल 2016 का टॉप ट्रेंड बना.

Advertisement

VFX का बोलबाला
कर्मफलदाता शनि हो या फिर महावीर हनुमान, नागिन हो या कवच , ब्रह्मराक्षस हो या ससुराल सिमर का - टीवी के हर पॉपुलर शो में VFX का बोलबाला रहा. कुछ सालों में इस मामले में टीवी इंडस्ट्री ने बहुत तरक्की की है. और इस साल इसका प्रयोग स्क्रीन पर जमकर दिखा.

सुपरनेचुरल कॉन्सेप्ट्स
नागिन और VFX ने इस थीम पर बेस्ड शोज को खूब बढ़ावा दिया. ब्रह्मराक्षस , कवच, कसम तेरे प्यार की जैसे शोज इसी थीम पर आए.

कॉमेडी की फाइट
कॉमेडी शोज एक बार फिर पॉपुलर ट्रेंड रहे. नए शोज में बहू हमारी रजनीकांत , मे आई कम इन मैडम तो काफी पसंद किए गए. वहीं कपिल शर्मा अपना पुराना शो बंद करके नया शो 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आए. इसे पहले जितनी सफलता तो नहीं मिली, लेकिन कॉमेडी का जलवा पूरी तरह बरकरार रहा.

लव स्टोरीज
इस साल टीवी पर वापसी हुई लव स्टोरीज की. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी , एक रिश्ता साझेदारी का, इश्कबाज, बेहद, एक दूजे के वास्ते के साथ चंद्र नंदिनी भी इसी फेर में शामिल है. 'चंद्र नंदिनी' भले ही पीरियड शो के तौर पर प्रसारित हो रहा है लेकिन इसकी थीम प्यार ही है...

Advertisement
Advertisement