वीडियो शेयरिंग एप टिक-टॉक ने कई लोगों को रातों-सेलिब्रिटी बना दिया है. इनमें दादी-पोते की एक ऐसी जोड़ी भी है, जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है. दादी-पोते की यह जोड़ी हिंदी और तमिल गानों पर डब कर रही हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
अक्षय पार्था और उनकी दादी मां का एक लेटेस्ट वीडियो टिक-टॉक पर आया है. इस वीडियो में अक्षय ने अपनी दादी के साथ मिलकर 'लेके पहला-पहला प्यार' गाने पर वीडियो बनाया है. वीडियो में लोगों को दादी के एक्सप्रेशन काफी पसंद आ रहे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं की अक्षय के साथ दादी मां ने कोलावेरी गाने पर भी डब किया हुआ है. इसके अलावा भी कई तमिल गानों पर दोनों की जुगलबंदी देखी जा सकती है. टिक-टॉप पर दोनों के क्रिएटिव वीडियो पर लोग काफी लाइक और कमेंट करते हैं.
बता दें कि टिक-टॉक ने बहुत ही कम समय में कई लोगों को स्टार बना दिया है. इस वीडियो एप के जरिए उन लोगों को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिला है जो सेलिब्रिटी की मिमिक्री करते हैं. भले ही कोई इन्हें गरीबों का रणवीर सिंह कहे या फर्जी सलमान खान. इन सभी कलाकारों की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है.