scorecardresearch
 

TIK TOK ऐप पर वायरल हुआ ये गाना, लोग बना रहे डांसिंग वीडियो

Tik Tok ऐप पर इन दिनों ये गाना काफी वायरल हो रहा है. दुनियाभर के लोग इस गाने पर जमकर डांसिंग वीडियो बना रहे हैं...

Advertisement
X
टिक-टॉक ऐप पर डांस वीडियो बनाते लोग
टिक-टॉक ऐप पर डांस वीडियो बनाते लोग

सोशल मीडिया और इंटरनेट का प्रचलन आधुनिक जीवन में तेजी से लगातार बढ़ रहा है. टीवी के बजाए आजकल लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने एंटरटेनमेंट के लिए कर रहे हैं.

इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल एक मोबाइल ऐप काफी पॉपुलर हो रही है. इस ऐप का नाम TIK TOK है, जिसे पहले musically के नाम से जाना जाता था. जी हां, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों पर टिक-टॉक ऐप का खुमार छाया हुआ है.

TIK TOK एक म्यूजिकल ऐप है. इस ऐप के जरिए लोग किसी डायलॉग या किसी गाने को फॉलो कर एक्टिंग करते हैं या गाने पर डांस कर अपनी वीडियो बनाते हैं और शेयर करते हैं. कई लोगों को इस ऐप के जरिए रातों-रात पहचान भी मिली है.

हाल ही के दिनों में टिक-टोक पर एक नेपाली गाना काफी वायरल हो रहा है. दुनियाभर के लोग इस गाने पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दुनियाभर के लोग इस गाने पर अपने-अपने डांसिंग स्टेप्स ट्राई कर वीडियो बना रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement